×

Lucknow News: लखनऊ के स्कूलों में मंगलवार से होगा टीकाकरण, DM अभिषेक प्रकाश ने जारी किये निर्देश

Lucknow News: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश जारी किए हैं कि अब मंगलवार से स्कूलों में टीकाकरण शुरू किया जाएगा। वहीं, हैलो डॉक्टर सेवा को भी दोबारा शुरू किया जाएगा। 15-18 वर्ष के बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीनेटेड करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्कूलों में टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 Jan 2022 9:58 PM IST
corona Vaccination in lucknow
X

लखनऊ में कोरोना टीकाकरण। 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना ग्राफ (corona graph in up) ने सरकार व प्रशासन दोनों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पिछले दिनों के अगर आंकड़ों पर नजर डालें, तो यूपी में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिससे एक्टिव केसों (active Corona case in uttar pradesh) की संख्या 2261 हो गई है। राहत की बात यह है कि अभी भी प्रदेश में मिलने वाले मामलों में डेल्टा वेरिएंट ही पाया जा रहा है। मात्र 8 केस ही ओमिक्रॉन के सामने आए हैं। लेकिन, रोजाना आने वाले आंकड़े काफी डराने वाले हैं।

राज्य में सामने आए 572 नए मामले

सोमवार को राज्य में 572 नए मामले सामने आए। जबकि, राजधानी का आंकड़ा 79 रहा। गौरतलब है कि आज से ही पूरे देश में 15-18 आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हुआ है। उत्तर प्रदेश में इनकी संख्या करीब 1 करोड़ 40 लाख है। जिन्हें जल्द से जल्द वैक्सीनेटेड करने की कवायद को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (District Magistrate Abhishek Prakash) ने निर्देश जारी किए हैं कि अब मंगलवार से स्कूलों में टीकाकरण (corona vaccination in uttar pradesh) शुरू किया जाएगा। वहीं, हैलो डॉक्टर सेवा (hello doctor service) को भी दोबारा शुरू किया जाएगा।

स्कूलों में शुरू होगा टीकाकरण

15-18 वर्ष के बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीनेटेड करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (District Magistrate Abhishek Prakash) ने स्कूलों में टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण के संबंध में बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि "टीकाकरण की गति को और बढ़ाया जाए। ताकि जल्द से जल्द सम्पूर्ण जनपद को टीकाकरण किया जा सके।" साथ ही बताया कि कल से स्कूलों में भी बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा।

हैलो डॉक्टर सेवा दोबारा होगी शुरू

मौजूदा समय में प्रदेश में 2261 एक्टिव मामले हैं, जिसमें से 2100 से अधिक रोगी होम आइसोलेशन में हैं। यानी कि उनका घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। अकेले लखनऊ में ही 360 एक्टिव मामले हैं। जिसके मद्देनजर, जिलाधिकारी (District Magistrate Abhishek Prakash) द्वारा निर्देश दिया गया कि "कल से हैलो डाक्टर सेवा को पुनः शुरू किया जाए, ताकि लोग अपने घर से ही कॉल करके अनुभवी चिकित्सको से परामर्श ले सके।"

प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के 8 मामले आए सामने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सिविल अस्पताल में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि "यह सच है कि ओमिक्रॉन तीव्र संक्रमण है, लेकिन यह भी सच है कि दूसरी लहर की तुलना में काफी कमजोर भी। घबराएं नहीं, सतर्कता व सावधानी बरतें। प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन के केवल 8 मामले आए हैं, जिनमें 3 मामले पहले ही नेगेटिव हो चुके हैं, शेष होम आइसोलेशन में हैं। वर्तमान में प्रदेश में 2,261 सक्रिय केस हैं, जिनमें 2,100 से अधिक रोगी होम आइसोलेशन में हैं।"

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story