×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: नागरिकों को टैक्स देने के फायदे बताने के लिए 6 से 28 दिसंबर तक साइक्लोथॉन का आयोजन

Lucknow News: अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत आयकर विभाग उतर प्रदेश पूर्व की ओर से 6 दिसम्बर को सुबह प्रत्यक्ष कर भवन, लखनऊ से 2035 किमी. लंबी साइक्लोथॉन को रवाना किया जायेगा। रैली का मकसद है कि नागरिकों को टैक्स देने के फायदे बताये जायें साथ ही ईमानदारी से टैक्स भरने के लिये प्रेरित किया जाये।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 5 Dec 2021 9:22 PM IST
Lucknow ka mausam
X

साइकिल चलाते युवक (फोटो- न्यूज ट्रैक)

Lucknow News: स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बेहद उत्साह के साथ मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) समारोह के अंतर्गत आयकर विभाग उतर प्रदेश पूर्व (Income Tax Department Uttar Pradesh) की ओर से 6 दिसम्बर को सुबह प्रत्यक्ष कर भवन, लखनऊ से 2035 किमी. लंबी साइक्लोथॉन को रवाना किया जायेगा। रैली का मकसद है कि नागरिकों को टैक्स देने के फायदे बताये जायें साथ ही ईमानदारी से टैक्स भरने के लिये प्रेरित किया जाये। बाइसाइकिल मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर नीरज प्रजापति, आईआरएस लियाकत अली और वाराणसी के साइकिलिस्ट उत्कर्ष वर्मा साइक्लोथॉन का नेतृत्व करेंगे।

इन जगहों से गुजरेगी साइक्लोथॉन

साइक्लोथॉन 6 दिसंबर से 28 दिसंबर तक उतर प्रदेश के विभिन्न शहरों से होते हुए कुल 2500 किमी. का सफर तय होगा। आयकर विभाग (Income Tax Department) की साइक्लोथॉन लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, काशीपुर, हल्द्वानी, पीलीभीत, लखीमपुर, बहराइच, फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए 28 दिसम्बर को लखनऊ में समाप्त होगी।

मैन ऑफ इंडिया नीरज प्रजापति (Man of India Neeraj Prajapati) एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह किमी साइकिल चलाकर कश्मीर से कन्या कुमारी तक के किसान लोगों को रसायनिक कीटनाशकों का उपयोग धीरे-धीरे बंद करके जैविक खेती को अपनाने की अपील कर चुके हैं, जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है।

आईआरएस लियाकत अली (IRS Liaquat Ali) साइक्लिंग की दुनिया के सुपर रेंडोन्योर हैं। उन्हें यह खिताब फ्रांस के 'ऑडेक्स क्लब पर्शियन' ने निर्धारित समय के भीतर 1500 किलोमीटर की साइकिल दौड़ पूरी करने पर दिया गया था। लियाकत अली इस अवार्ड को पाने वाले भारतीय राजस्व सेवा के पहले हैं। अक्टूबर 2017 में नागपुर में तैनाती के दौरान उन्हें पीठ दर्द की शिकायत हुई थी। चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने घर पर स्थैटिक साइकिल पर व्यायाम शुरू किया। हालांकि खेल-कूद में पहले से सक्रिय रहे लियाकत अली को यह रास नहीं आया और उन्होंने घर से बाहर निकलकर साइकिल चलाना शुरू किया। 2017 में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की ओर से आयोजित 100 किलोमीटर साइकिल दौड़ में भी भाग लिया। यहीं से वह पेशेवर साइक्लिस्ट की दौड़ में शामिल हो गए और सुपर रेंडोन्योर बनने का सफर भी तय कर डाला।

टैक्स चुकाने के फायदे के बारे में देगें जानकारी

एक दिन में करीब 111 किलोमीटर रास्ता तय करेंगे साइकिलिस्ट नीरज और आईआरएस लियाकत अली बताते हैं कि लगभग रोजाना 111 किमी से ज्यादा सफर करते हैं और रास्ते में मिलने वाले सभी नागरिकों, बच्चों और महिलाओं को टैक्स चुकाने के फायदे और राष्ट्र निर्माण में इसका महत्व समझाते हैं। नीरज का यह भी कहना है कि आयकर चुकाने के मामले में नागरिकों को जो भी समस्याएं आती हैं। उनकों अधिकारियों को अवगत कराते हैं और नागरिकों को नई तकनीक के नवाचार के बारे में भी बताते रहते हैं और नए तकनीक और प्रावधानों से अवगत कराते हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story