×

Lucknow News: 17वीं बाबू बनारसी दास लीग में डीवाईए और नकवी स्पोर्टिंग में हुई टक्कर, 65 रन से दी मात

Lucknow News: दयानंद यंगमेन एसोसिएशन ने 17वीं बाबू बनारसी दास लीग में नकवी स्पोर्टिंग को डॉ अखिलेश दास स्टेडियम पर 65 रन से हरा दिया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 15 Jan 2022 6:14 PM GMT
DJ beat Naqvi Spotting in 17th Babu Banarasi Das League
X

17वीं बाबू बनारसी दास लीग में डीवाईए ने नकवी स्पोर्टिंग में टक्कर।

Lucknow News: मैन ऑफ द मैच रोहित यादव 58 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी सर्वश्रेष्ठ 62 रन व दो विकेट के अलावा अवनीन्द्र 50 रन, अभिषेक 46 रन, रिषी 44 रन और लक्ष्य 40 रन की बदौलत दयानंद यंगमेन एसोसिएशन (Dayanand Youngmen Association) ने 17वीं बाबू बनारसी दास लीग में नकवी स्पोर्टिंग को डॉ अखिलेश दास स्टेडियम (Dr. Akhilesh Das Stadium) पर 65 रन से हरा दिया।

नकवी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का लिया फैसला

नकवी स्पोर्टिंग (Naqvi Sporting) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। डीवाईए (DYA) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 35 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अवनीन्द्र रॉय (Opener Avanindra Roy) ने 58 रन व रोहित यादव ने 62 रन की अर्धशतकीय पार खेलकर टीम को मजबूती दी। इसके बाद लक्ष्य तिवारी ने 40 रन, अभिषेक राजपूत ने 46 रन और रिषी आर्यन ने नाबाद 44 रन का योगदान दिया। शुभम गुप्ता को चार विकेट और ऐश नवलानी को दो विकेट मिले।

नकवी स्पोर्टिंग सीमित ने बनाए 35 ओवर में आठ विकेट पर मात्र 207 रन

जवाबी बल्लेबाजी में नकवी स्पोर्टिंग सीमित (Naqvi Sporting Limited) 35 ओवर में आठ विकेट पर मात्र 207 रन ही बना सकी। इनकी ओर से सलामी बल्लेबाज रुद्र पी सिंह (Opener Rudra P Singh) 15 रन पर पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज ऐश नवलानी ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाये मगर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। कुलदीप ने 37 रन और संगम ने 34 रन का योगदान दिया। उदित मदान व रोहित यादव ने दो-दो विकेट चटकाये। निशेष, तनिष्क और आरोष सिंह को एक-एक विकेट मिला। अम्पायर राशिद उज जमन और मोहम्मद इमरान के अलावा स्कोरर रितेष घोष का सराहनीय योगदान रहा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story