×

Lucknow News: सांसत में मरीज, अस्पताल में घुसने से रोक रहा अतिक्रमण का जंजाल, ट्रामा में एम्बुलेंस की आवाजाही में मुसीबत

Lucknow News: लखनऊ के मुख्य अस्पताल किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, बलरामपुर अस्पताल, झलकारीबाई और सिविल अस्पताल के बाहर लगने वाली गाड़ियों की वजह से अस्पताल के अंदर आने-जाने वाले मरीजों और तीमारदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 27 Jan 2022 9:50 PM IST (Updated on: 27 Jan 2022 10:10 PM IST)
Lucknow News Today Encroachment outside hospitals caused trouble to patients and attendants
X

अस्पतालों के बाहर अतिक्रमण और जाम की समस्या।  

Lucknow News: राजधानी के मुख्य अस्पतालों में जितना कठिन कार्य इलाज कराना है, उससे भी ज्यादा मुश्किल काम अंदर प्रवेश करना है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George Medical University), बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital), झलकारीबाई और सिविल अस्पताल के बाहर लगने वाली गाड़ियों की वजह से, अस्पताल के अंदर आने-जाने वाले मरीजों और तीमारदारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे न सिर्फ अस्पताल में आने वाले लोगों को परेशानी होती है, बल्कि एम्बुलेंस चालक व सड़कों पर आने-जाने वाली आम जनता को भी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं।

केजीएमयू मेन गेट बन चुका है ऑटो-टेंपो स्टैंड

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George Medical University) के मुख्य द्वार के बाहर ऑटो-टेम्पो वालों ने कब्जा कर रखा है। इसमें गलती किसकी है, यह कहना बहुत आसान है। क्योंकि, मुख्य द्वार के सामने ही पुलिस चौकी है, उसके बावजूद बिना रोक-टोक के ऑटो-टेम्पो वाले अपनी गाड़ी को वहां खड़ा करते हैं।

ट्रामा सेंटर के बाहर रेहड़ी-पटरी वालों का अड्डा

ट्रामा सेंटर (Trauma Center) में मरीज़ों को आकस्मिक स्थिति में ही ले जाया जाता है। उस वक्त एक-एक पल उसके लिये कीमती होता है। लेकिन, रेहड़ी-पटरी वालों की वजह से लगने वाले जाम के कारण, एम्बुलेंस को गेट के अंदर जाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जिससे मरीज़ों की जान पर भी बन आती है।

सिविल अस्पताल के बाहर गाड़ियों का जमावड़ा

मुख्यमंत्री आवास से 200 मीटर की दूरी पर स्थित, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल (Shyama Prasad Mukherjee Civil Hospital) के बाहर गाड़ियों के बाहर का जमावड़ा रहता है। जबकि, पार्क रोड़ की चौकी अस्पताल के सामने ही पड़ती है। उसके बावजूद, सिर्फ वीआईपी मूवमेंट पर ही गाड़ियों को क्रेन के द्वारा हटाया जाता है।

झलकारीबाई अस्पताल के बाहर भी जाम की रहती है स्थिति

अटल चौक (Atal Chowk) से चंद कदम की दूरी पर, झलकारीबाई अस्पताल (Jhalkaribai Hospital) के बाहर भी गाड़ियों का जाम लगा रहता है। एक तो चौराहे पर लाल बत्ती होते ही, जनता को रुकना पड़ता है। वहीं, अस्पताल के सामने गाड़ियों के खड़े होने से आमजनमानस को परेशानियां उठानी पड़ती है। इसके पीछे, अस्पताल में पार्किंग का न होना भी एक बड़ी वजह है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story