×

Lucknow: अटलजी के जन्मोत्सव पर सबसे बड़े स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 23-24 दिसंबर को आम जनता का होगा फ्री चेकअप

Lucknow: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव के अवसर पर आम जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए अटल स्वास्थ्य मेला का आयोजन 23-24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डीएवी कालेज ग्राउंड, मोतीनगर नाका हिण्डोला किया जा रहा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 22 Dec 2021 10:22 PM IST
Lucknow News in Hindi
X

अटल स्वास्थ्य मेला।  (Social Media) 

Lucknow: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Late Atal Bihari Vajpayee) के जन्मोत्सव के अवसर पर आम जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए अटल स्वास्थ्य मेला (atal health fair) का आयोजन दिनांक 23-24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डीएवी कालेज ग्राउंड, मोतीनगर नाका हिण्डोला किया जा रहा है।

20 से अधिक विभागों से सम्बन्धित चिकित्सा एवं उपचार की सेवाएं होगी उपलब्ध

अटल स्वास्थ्य मेले (atal health fair) में आम जनता के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की व्यवस्था हेतु 20 से अधिक विभागों से सम्बन्धित चिकित्सा एवं उपचार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें कोई भी पुरुष या महिला, बच्चे एवं दिव्यांग आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगे और उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। यह सभी सुविधाएं पूर्णतयः निशुल्क होंगी और इनके लिए पहले से किसी भी प्रकार के पंजीकरण अथवा फार्म आदि भरने की कोई पूर्व औपचारिकता नहीं करनी पड़ेगी।

मेले में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा सेवाएं रहेंगी उपलब्ध

अटल स्वास्थ्य मेला (atal health fair) में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (king george medical university), संजय गांधी स्नातक चिकित्सा संस्थान, डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान समेत तमाम विशिष्ट चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ 50 से अधिक निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम तथा स्वास्थ्य, समाज कल्याण, परिवार कल्याण और दिव्यांग कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, मानसिक रोग, परिवार कल्याण आदि द्वारा सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी। अटल स्वास्थ्य मेले में मेडिकल के अतिरिक्त आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

2019 में पहली बार किया अटल स्वास्थ्य मेला

गौरतलब है कि लखनऊ नगर में पहली बार अटल स्वास्थ्य मेला (atal health fair) का आयोजन नीरज सिंह एवं नगर अध्यक्ष भाजपा के द्वारा जिलाधिकारी लखनऊ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ के सहयोग से वर्ष 2019 में आयोजित किया गया था। जिसमें लगभग 7 हजार से अधिक लोगों द्वारा निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया गया था। वर्ष 2020 में कोरोना काल के कारण आयोजन नहीं हो सका था, अब पुनः इसी टीम द्वारा पहले से भी बड़े पैमाने पर इसका आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ स्तर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh), केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Union Minister Kaushal Kishor) के स्वास्थ्य कार्यक्रमों संबंधी निधि से भी वित्त पोषण सहायता ली जा रही है।

कार्यक्रम में इनकी रहेगी सहभागिता

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy Chief Minister Dr. Dinesh Sharma), आशुतोष टण्डन, मंत्री नगर विकास, बृजेश पाटक, मंत्री विधि एवं न्याय, स्वाती सिंह, राज्य मंत्री महिला एवं बाल कल्याण एवं विधायकगण सुरेश तिवारी, डॉ. नीरज बोरा, अविनाश त्रिवेदी की सहभागिता के साथ-साथ अनेक गणमान्य महानुभावों की भी रहेगी। सभी सेवाओं का समन्वय कार्यक्रम के आयोजक नीरज सिंह, युवा नेता भाजपा एवं मुकेश शर्मा नगर अध्यक्ष भाजपा द्वारा किया जाएगा। अटल स्वास्थ्य मेले से सम्बन्धित कोई विशिष्ट जानकारी या सहयोग के लिए इनसे सम्पर्क किया जा सकेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story