TRENDING TAGS :
Lucknow: KGMU पैथोलॉजी विभाग ने मनाया 109वां स्थापना दिवस, JR को प्रशस्ति पत्र व कर्मचारियों को मिला 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड'
लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेल्बी हॉल में पैथोलॉजी विभाग का 109वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी रहे।
Lucknow: राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के सेल्बी हॉल में पैथोलॉजी विभाग (pathology department) का 109वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George Medical University) के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी (Vice Chancellor Lt Gen Dr Bipin Puri) रहे। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर एनएमसी के प्रेसिडेंट प्रो. अरुणा वी वनिकर रहे।
पैथोलॉजी विभाग ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की
गुरुवार को हुए इस कार्यक्रम में एसजीपीजीआईएमएस की डॉ विनीता अग्रवाल (Dr. Vinita Agarwal of SGPGIMS), कनाडा के डॉ जवाहर कालरा, डॉ अमिताभ श्रीवास्तव और यूएसए हॉवर्ड के डॉ ममता गुप्ता ने पैथोलॉजी के विभिन्न ज्वलंत विषयों पर व्याख्यान दिया। इसमें पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो यूएस सिंह (Head of Department Prof. US Singh) ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कर्मचारियों को दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और जूनियर रेजिडेंट्स को प्रशस्ति पत्र
इस प्रोग्राम में कर्मचारियों को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' (Life Time Achievement Award) दिया गया। जिन कर्मचारियों को यह अवॉर्ड दिया गया, उनके नाम जगदीश प्रसाद दिवाकर, कृष्ण कुमार वर्मा, रेणुका शर्मा और निखिल कुमार हैं। साथ ही, पैथोलोजी विभाग के 109वें स्थापना दिवस पर जूनियर रेजिडेंट्स को प्रशस्तिपत्र दिया गया। प्रशस्तिपत्र पाने वालों में डॉ देवल ब्रजेश दुबे, डॉ श्वेता वर्मा, डॉ पूजा द्विवेदी और डॉ स्वाति अग्निहोत्री के नाम हैं।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कार्यक्रम में केजीएमयू के सीएमएस प्रो एसएन शंखवार, प्रो अब्बास अली मेहंदी, प्रो उमा सिंह, प्रो शैली अवस्थी, प्रो विमला वेंकटेश, प्रो अनूप वर्मा और प्रो ज्योति चोपड़ा सहित सभी संकाय सदस्य, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इसका संचालन पैथोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो यूएस सिंह के गाइडेंस में डॉ. रिद्धि जायसवाल द्वारा किया गया।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।