×

Lucknow News: UP में पहले दिन 1 लाख 62 हजार से ज्यादा किशोरों का हुआ टीकाकरण, लखनऊ में 3747 बच्चों ने ही लगवाई वैक्सीन

यूपी में पहले दिन 1 लाख 62 हजार 584 किशोरों का टीकाकरण हुआ है। वहीं, लखनऊ में 3747 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 Jan 2022 5:46 PM GMT
children vaccination in Lucknow
X

वैक्सीनेशन (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Lucknow News: देश में सोमवार से 15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण (children vaccination in Lucknow) शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में इस आयुवर्ग के किशोरों की संख्या लगभग करीब 1 करोड़ 40 लाख है। वहीं, लखनऊ में 3 लाख 21 हजार 912 बच्चे ऐसे हैं, जिनके टीकाकरण (children vaccination in Lucknow) की तैयारी की गई हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह (District Immunization Officer Dr MK Singh) के मुताबिक कोविन पोर्टल पर वहीं बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जिनका जन्म 2007 या इससे पहले हुआ है। बहरहाल, आपको बता दें कि यूपी में पहले दिन 1 लाख 62 हजार 584 किशोरों का टीकाकरण हुआ है। वहीं, लखनऊ में 3747 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई है।

इन सेंटरों पर हुआ बच्चों का वैक्सीनेशन

राजधानी के 39 सेंटरों पर टीकाकरण की तैयारी की गई थी। जहां पर 15-18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीनेटेड किया गया।

• लोहिया संस्थान - 262

• केजीएमयू - 386

• सिविल अस्पताल - 305

• भाऊराव देवरस अस्पताल - 286

• बलरामपुर अस्पताल -100

• लोकबंधु अस्पताल - 320

• बीएमसी इंदिरानगर -240

• जुबिली कॉलेज हॉस्टल -160

इन जिलों में 15-18 आयुवर्ग के किशोरों को लगी वैक्सीन

• बाराबंकी-- 4,430

• गौतमबुद्ध नगर - 2,318

• आगरा - 1,644

• वाराणसी - 2,805

• मेरठ - 2,933

• गाजियाबाद -9,878

• कानपुर नगर -1,468

• सीतापुर - 864

• रायबरेली - 644

• प्रयागराज - 1,361

• अयोध्या - 576

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story