×

Lucknow: KGMU में मनाया गया 'राष्ट्रीय संविधान दिवस', फातिमा सिद्दीकी ने जीती प्रतियोगिता

Lucknow: KGMU के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने शुक्रवार को कलाम सेंटर में चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं पैरामेडिकल साइंसेस संकाय द्वारा 'राष्ट्रीय संविधान दिवस' के मौके पर कही। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर हाईकोर्ट के एडिशनल चीफ स्टैंडिंग काउन्सिल राजीव श्रीवास्तव मौजूद थे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 26 Nov 2021 5:19 PM GMT
Lucknow: KGMU में मनाया गया राष्ट्रीय संविधान दिवस, फातिमा सिद्दीकी ने जीती प्रतियोगिता
X

KGMU में मनाया राष्ट्रीय कानून दिवस। 

Lucknow: 26 नवंबर 1949 को डॉ भीमराव अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की अध्यक्षता में भारतीय संविधान (Indian Constitution) राष्ट्र को समर्पित किया गया और 26 जनवरी 1950 में इसे लागू किया गया। भारतीय संविधान (Indian Constitution) की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ बीआर अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) ने भारतीय संविधान (Indian Constitution) के निर्माण में अहम भूमिका निभाई।" यह बातें किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी (Vice Chancellor Lt Gen Dr Bipin Puri) ने शुक्रवार को कलाम सेंटर में चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं पैरामेडिकल साइंसेस संकाय (Medical University and Faculty of Paramedical Sciences) द्वारा 'राष्ट्रीय संविधान दिवस' (national constitution day) के मौके पर कही।

संविधान को देश का संस्कार कहें

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर हाईकोर्ट के एडिशनल चीफ स्टैंडिंग काउन्सिल राजीव श्रीवास्तव (Additional Chief Standing Council Rajiv Srivastava) मौजूद थे। उन्होंने कहा कि "सभी नागरिक अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने दायित्वों की भी जानकारी रखें। अगर संविधान को देश का संस्कार भी कहें तो गलत नहीं होगा।" बता दें कि, हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस (national constitution day) के तौर पर मनाया जाता है। 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस (national law day) के रूप में भी जाना जाता है। छात्रों के बीच भारतीय संविधान (national constitution) के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए व्याख्यान प्रतियोगिता एवं क्विज कम्पटीशन का आयोजन भी किया गया।

फातिमा सिद्दीकी ने जीती प्रतियोगिता

कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम फातिमा सिद्दीकी, द्वितीय नित्यानंद श्रीवास्तव और तृतीय दिव्यांशी गुप्ता रही। इसके अलावा क्विज में टीम जी (मंजीत यादव , अजय गौतम) विनर एवं टीम आई (अनुराग, स्वप्निल सिंह) रनर अप रही। प्रोग्राम में प्रो एसएन कुरील, डॉ सुरेश बाबू, प्रो अजय सिंह एवं डॉ विनोद जैन द्वारा भी राष्ट्रीय संविधान दिवस (national constitution day) पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने संविधान के महत्व और लोकतान्त्रिक व्यवस्था में भारतीय संविधान (national constitution) की विशेषताओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (King George Medical University) के प्रति कुलपति प्रोफेसर विनीत शर्मा (Pro Vice Chancellor Prof Vineet Sharma), फैकल्टी आफ मेडिसिन के डीन प्रो उमा सिंह, डेंटल साइंसेस के डीन प्रोफेसर आरके सिंह, सीएमएस प्रो एसएन शंखवार, असिस्टेंट डीन प्रोफेसर गीतिका नंदा, रजिस्ट्रार आशुतोष द्विवेदी सहित फैकल्टी हेड्स, डाक्टर्स व रेजिडेंट्स और पैरा मेडिकल साइंसेस के छात्र-छात्रा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पैरा मेडिकल साइंसेस की एक्टिविटी सेल सोनिया शुक्ला द्वारा किया गया। साथ ही, शिवानी वर्मा, बीनू दुबे, मंजरी शुक्ला, केके शुक्ल, रश्मि व अनामिका शुक्ला का विशेष योगदान रहा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story