×

Lucknow News: शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में सोशलिस्ट पार्टी ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Lucknow: लखनऊ के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में आज सोशलिस्ट पार्टी ने धरना दिया। इस धरने में आए समर्थकों ने उत्तर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ जमकर नारेबाजी की।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Deepak Kumar
Published on: 14 Dec 2021 5:03 PM IST
Lucknow News: शिक्षक अभ्यर्थियों के  समर्थन में सोशलिस्ट पार्टी ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
X

Lucknow: लखनऊ के शहीद स्मारक पर पिछले 120 दिनों से शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन कर रहे हैं।


इनके समर्थन में आज सोशलिस्ट पार्टी ने धरना दिया।


धरने में आए समर्थकों ने उत्तर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ जमकर नारेबाजी की।


सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने कहा कि पिछले 120 दिनों से शिक्षक अभ्यर्थी आपकी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर बैठे है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई पहल नहीं की है।


सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने कहा कि बेसिक शिक्षा में क़रीब 1 लाख से ज़्यादा पड़ रिक्त पड़े हैं उसके बाद भी अभ्यर्थियों को लाठी खानी पड़ रही है।


दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story