TRENDING TAGS :
AAP ने गैंगरेप और हत्या को लेकर योगी सरकार को घेरा, कहा- 'जाति देखकर काम करती UP पुलिस, सरकार गहरी नींद में'
Lucknow News : प्रयागराज के फाफामऊ में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।
Lucknow News : प्रयागराज के फाफामऊ (Fafamau) में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) और परिवार सहित उसकी हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने योगी सरकार (Yogi Government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके मद्देनजर, पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। लखनऊ में इस घटना को लेकर हज़रतगंज स्थित परिवर्तन चौक (Parivartan Chowk) पर आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिसके बाद, पुलिस उन सभी को लेकर इको गार्डेन ले गई। आप ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और उसके सिपहसालार गहरी नींद में सो रहे हैं। यूपी पुलिस जाति देखकर काम करने को आदी हो गई है। साथ ही, आप ने इस घटना की सुनवाई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई
राजधानी लखनऊ में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं और पुलिस की धक्का मुक्की हुई। योगी सरकार पर जातीय विद्वेष के साथ काम करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। पुलिस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर इको गार्डन पार्क ले गई। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव ने फाफामऊ कांड में पीड़ित के परिवारीजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की।
जाति देखकर काम करने को आदी यूपी पुलिस
पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पांडेय ने कहा कि "यह घटना संविधान के तहत समाज के वंचित, शोषित और गरीब तबके को दिए गए सम्मान पूर्वक जीवन जीने के अधिकार की हत्या है। दो वर्ष से परिवार अपने साथ हो रहे अत्याचार के बारे में पुलिस से गुहार लगा रहा था, लेकिन जाति देखकर काम करने की आदी हो चुकी योगी की पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की।"
सरकार और सिपहसालार गहरी नींद में सो रहे
अनूप पांडेय ने कहा कि प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पुलिस के ऐसे व्यवहार पर योगी सरकार और उनके मंत्रियों को कुंभकरणी नींद से जगाने की कोशिश हर बार करते हैं, लेकिन सरकार और उसके सिपहसालार बहुत ही गहरी नींद में सोए हैं। उन्हें नींद से जगाने के लिए आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन एक और प्रयास है। चूंकि योगी सरकार और उसके जिम्मेदार बेहद गहरी नींद में हैं, इसलिए पीड़ित परिवारीजन की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग उनसे करना प्रासंगिक नहीं रह जाता है। ऐसे में इसके लिए डीएम के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर आप यूपी में दलित, वंचित, शोषित समाज के मौलिक अधिकारों की हो रही हत्या पर उनका ध्यान खींच रही है। ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हम यूं ही तब तक आवाज बुलंद करते रहेंगे, जब तक इस सरकार की नींद नहीं टूट जाती। सरकार के पास नींद से जागने और अपने गुनाहों का प्रायश्चित करने के लिए अब ज्यादा वक्त शेष नहीं बचा है। 2022 में योगी सरकार की विदाई पक्की है।
प्रदर्शन के दौरान अनूप पांडेय, संतोष दुबे, रविंद वर्मा, वंशराज दुबे, इरम रिज़वी, तुषार श्रीवास्तव, तरुणिमा श्रीवास्तव, प्रीत पाल सलूजा, अफरोज आलम, मज़ीद अली, दीप्ति वर्मा, असद अब्बास, ललित बाल्मीकि, शादाब रियान,पंकज यादव, सलमान, हर्षित गौतम, विजय आंनद, संत राम, माया श्रीवास्तव, ललित तिवारी, त्रिलोचन सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
प्रयागराज में आप का हल्ला बोल, सरकार के विरोध में किया ज़बरदस्त प्रदर्शन
Prayagraj News : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष डॉक्टर अलताफ अहमद (District President Dr Altaf Ahmed) और महानगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा (President Sanjeev Mishra) की अगुवाई में सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर (Civil Lines) के पास उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे जंगल राज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रयागराज जिला अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर अलताफ अहमद ने कहा कि योगी सरकार में वंचित, शोषित समाज और गरीब तबके के खिलाफ दरिंदगी, हैवानियत और गुंडागर्दी की खुली छूट मिली है। 24 नवंबर को प्रयागराज के फाफामऊ (fafamau) में घटी घटना इसका ताजा प्रमाण है। जब भाजपा पूरे देश में संविधान दिवस मनाने की नौटंकी कर रही थी, तब समाज के अंतिम व्यक्ति को संविधान प्रदत्तर सम्माखनपूर्वक जीने के अधिकार का गला घोंटते हुए एक दलित परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्याज कर दी गई। इसमें दंपति सहित उसका एक मूक-बधिर बेटा और नाबालिग बेटी भी शामिल है। बेटी की हत्यात से पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी हुआ। यह पूरी घटना योगी सरकार, प्रशासन और पुलिस की लापरवाही का परिणाम है।
योगी सरकार जातीय विद्वेष से काम कर रही है। महानगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा की प्रयागराज का फाफामऊ कांड (fafamau scandal) हाथरस से भी भयानक, भयावह और वीभत्स। है दिवंगत परिवार के मुखिया के भाई फौजी हैं और देश की सेवा करते हैं। उनकी पत्नीर भी इस घटना से डरी हुई हैं। उनका कहना है कि पति घर पर रहते नहीं हैं, ऐसे में उनके साथ भी ऐसी जघन्यघ वारदात हो सकती है। दरअसल, यह सरकार जातीय विद्वेष से काम कर रही है। योगी की पुलिस जाति देखकर तय करती है कि किसे न्यालय दिलाना है और किसे दौड़ाना है। बलिया में जयप्रकाश की हत्याद, हाथरस की बेटी का मामला, प्रभात मिश्र का एनकाउंटर, मनीष वर्मा हत्यादकांड, इंद्रकांत त्रि पाठी का मर्डर, अरुण वाल्मीनकि और जितेंद्र श्रीवास्तिव की पुलिस हिरासत में मौत की घटनाओं से योगी सरकार की कानून व्ययवस्थाड बद से बदतर स्थि ति में पहुंच चुकी है।
प्रदर्शन में महानगर महासचिव सर्वेश यादव, प्रदेश महासचिव अधिवक्ता प्रकोष्ठ संजय पांडेय,चक्रधारी तिवारी, अमित यादव, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद नसीम, महिला जिला अध्यक्ष पूनम सिंह, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन यादव,प्रदेश महिला सचिव सानिया मिर्जा, पूनम वार्ष्णेय, सुष्मिता राघव,दक्षणी विधानसभा अध्यक्ष इशराक हाशमी,विशु सिंह, पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव हिमांशु त्रिपाठी, दीपक श्रीवास्तव, अताउर रहमान,मानद मिश्रा, अली मोहम्मद अब्बासी, के०के० मिश्रा,इंतेखाब हैदर, विरेंद्र कुशवाहा, आदर्श कुशवाहा, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021