TRENDING TAGS :
Birla Fertility & IVF: लखनऊ में खुला अत्याधुनिक फर्टिलिटी क्लीनिक, ओवेरियन टिश्यू फ्रीज़िंग से होगा कम उम्र के कैंसर मरीजों का इलाज
Birla Fertility & IVF: गुरुवार को राजधानी के हज़रतगंज में सीके बिरला हैल्थकेयर (CK Birla Healthcare) के सीईओ अक्षत सेठ ने "बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ" (Birla Fertility & IVF Lucknow) क्लिनिक के उद्घाटन किया गया।
Lucknow News: "भारत में 2.3 करोड़ से अधिक दंपत्तियों को फर्टिलिटी (Fertility) से संबंधित समस्या है, जिनमें से 1 प्रतिशत से भी कम लोग अपनी समस्या के लिए सामने आते हैं। यह मुख्यतः जागरुकता की कमी के कारण होता है। बिरला फर्टिलिटी (Birla Fertility) में हमारे प्रयास फर्टिलिटी के भरोसेमंद इलाज की जागरुकता व उपलब्धता बढ़ाने पर केंद्रित हैं। लखनऊ के बाद, हम यूपी के अन्य मुख्य शहरों व कस्बों में विस्तार करेंगे और राज्य में 10 से 15 केंद्रों का नेटवर्क स्थापित करेंगे। देश के समुदायों में फर्टिलिटी की जागरुकता बढ़ाने के हमारे प्रयास के तहत हम नि: शुल्क ओपीडी कंसल्टेशन प्रदान करेंगे।''
यह बातें गुरुवार को राजधानी के हज़रतगंज में सीके बिरला हैल्थकेयर (CK Birla Healthcare( के सीईओ अक्षत सेठ ने "बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ" (Birla Fertility & IVF Lucknow) क्लिनिक के उद्घाटन के वक़्त कही। बता दें कि, सीके बिरला हैल्थकेयर ने हलवसिया कोर्ट में अपना पहला अत्याधुनिक फर्टिलिटी क्लिनिक खोला है।
"ऑल हार्ट, ऑल साईंस"
इस अवसर पर फाउंडर अवंति बिरला ने कहा, ''हम उत्तम एवं पेशेंट केंद्रित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिरला फर्टिलिटी क्लिनिकल उत्कृष्टता व सहानुभूति के साथ हर दंपत्ति को उनके जीवन के सफर में सहयोग करने के लिए अग्रसर रहेगा। फर्टिलिटी इलाज का मतलब केवल आईवीएफ नहीं, यह अच्छे एवं संपूर्ण फर्टिलिटी स्वास्थ्य और उपचार के बारे में है। ''ऑल हार्ट, ऑल साईंस'' का मतलब उच्च क्लिनिकल गुणवत्ता और करुणामयी देखभाल है।''
पुरुषों की फर्टिलिटी सहित ये इलाज रहेंगे उपलब्ध
इस मौके पर बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ के हेड ऑफ मेडिकल सर्विसेज डॉ. (कर्नल) प्रो. पंकज तलवार ने बताया कि आम धारणा के विपरीत, फर्टिलिटी की समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों को सामान्य रूप से होती है। हमारा ब्रांड इस बारे में जागरुकता बढ़ाने का प्रयत्न कर रहा है। उन्होंने कहा कि "आईवीएफ के अलावा हम फर्टिलिटी के सभी इलाज उपलब्ध कराते हैं। इसमें पुरुषों का फर्टिलिटी का इलाज, जेनेटिक स्क्रीनिंग, डायग्नोस्टिक्स, लैपरोस्कोपिक, गायनेकोलॉजिकल प्रक्रियाओं व डोनर सेवा की सुविधाएं शामिल हैं। हम फर्टिलिटी प्रिज़र्वेशन सेवाएं भी प्रदान कर रहे हैं, जो कैंसर मरीजों के लिए भी उपयोगी होगी।"
ओवेरियन टिश्यू फ्रीज़िंग प्रोग्राम होगा लांच
प्रोफेसर पंकज तलवार ने कहा कि "हम ऑन्कोलॉजिस्ट्स के साथ कम उम्र के कैंसर मरीजों के लिए एक अभूतपूर्व ओवेरियन टिश्यू फ्रीज़िंग प्रोग्राम भी लॉन्च करेंगे। हमारी अद्वितीय क्लिनिकल प्रणाली एक ही छत के नीचे मल्टीडिसिप्लिनरी देखभाल प्रदान करके दंपत्तियों के प्रजनन संबंधी संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार करने पर केंद्रित है। न्यूट्रिशनिस्ट, काउंसलर्स, एंडोक्राईनोलॉजिस्ट्स, एंड्रोलॉजिस्ट्स की हमारी टीम हमारे फर्टिलिटी विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करती है।''
ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलेगा इलाज
बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ की कंसल्टैंट एवं एडवाईज़र प्रोफेसर विनिता दास ने कहा, ''हमारे क्लिनिक दंपत्तियों के लिए नई संभावनाएं लेकर आए हैं। स्थानीय स्तर पर ही उच्चतम उपचार की सुविधा अब हमारे मरीजों को मिल पाएगी। हमारे अत्याधुनिक उपकरणों और आधुनिक सुविधाओं के साथ, यह क्लिनिक आईवीएफ एवं इन्फर्टिलिटी के इलाज के लिए समस्त समाधान एक ही स्थान पर प्रदान करेगा और यहां पर न केवल लखनऊ के मरीज, बल्कि यूपी, बिहार, नेपाल, और अरब क्षेत्र के मरीज आकर इलाज करा पाएंगे। हमारे उचित मूल्य के वादे से अब आईवीएफ एवं फर्टिलिटी का इलाज ज्यादा लोगों को उपलब्ध हो पाएगा।''
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021