×

Lucknow News: तस्वीरों में देखिये कैसे उड़ी यातायात सप्ताह की धज्जियाँ, ट्रैफ़िककर्मी भी परेशान

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक जाम की समस्या आये दिन बनी रहती है, इसका सबसे बड़ा कारण है VIP लोगों की गाड़ियों का सड़कों पर खड़ा होना। जिसपर ट्रैफ़िक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती ।

Ashutosh Tripathi
Published on: 15 Dec 2021 2:02 PM GMT (Updated on: 15 Dec 2021 2:12 PM GMT)
Lucknow News: See in pictures how the traffic of the week was torn apart, traffic workers also upset
X

राजधानी लखनऊ में ट्रैफ़िक जाम: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Lucknow News: ऊत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में बड़े ही धूमधाम से यातायात सप्ताह (traffic week) मनाया जा रहा है। क्या मजाल कि कोई गलती से भी कोई नियम तोड़ दे, और अगर किसी ने गलती से नियम तोड़ दिया तो ट्रैफ़िक कर्मी (traffic Police) तुरंत हरकत में आ जाते हैं और उसी वक़्त उस व्यक्ति का चालान काट देते हैं।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

लेकिन नियम भी शायद आम आदमी और ग़रीबों के लिए ही होते हैं।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

राजधानी लखनऊ की आज की इन तस्वीरों को देखिये…ये तस्वीरें हैं विधानसभा के सामने की।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

जहां बेतरतीब ढंग से गाड़ियाँ सड़क पर खड़ी है, गाड़ियों के ऐसे ढंग से खंडे होने पर विधानसभा की आधी से ज़्यादा सड़क घिर गयी है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

लेकिन इसके बाद भी इन गाड़ियों का चालान नहीं काटा जा रहा है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

सिर्फ आम आदमी का कटता है चालान

आम आदमी दिन भर काम करने के बाद अपने घर के लिए निकला है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

लेकिन इन्ही गाड़ियों की वजह से घंटों जाम में फँसा रहा और ट्रैफ़िक पुलिस वहाँ खड़े होकर तमाशा देखती रही। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या नियम और क़ानून सिर्फ़ आम लोगों के लिए होते हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story