×

Constitution Day: संविधान दिवस व वीरांगना ऊदा देवी पासी के शहादत दिवस पर BJP का 1008 गाड़ियों का काफिला प्रयागराज रवाना

Constitution Day: संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर भारतीय संविधान दिवस यात्रा को मोहनलालगंज के सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में 1008 वाहनों का काफिला प्रयागराज रवाना किया गया।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 26 Nov 2021 6:47 AM GMT (Updated on: 26 Nov 2021 6:56 AM GMT)
Constitution Day: संविधान दिवस व वीरांगना ऊदा देवी पासी के शहादत दिवस पर BJP का 1008 गाड़ियों का काफिला प्रयागराज रवाना
X

Lucknow News: आज संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर भारतीय संविधान दिवस (Indian Constitution Day Tour) यात्रा मोहनलालगंज के सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Union Minister Kaushal Kishor) के नेतृत्व में 1008 वाहनों का काफिला प्रयागराज रवाना किया गया।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) ने वीरांगना ऊदा देवी पासी (Uda Devi Pasi) का शहादत दिवस (martyrdom day) मनाने के लिए लखनऊ रायबरेली रोड स्थित एसजीपीजीआई (SGPGI) के पास से बीजेपी का झंडा दिखाकर संविधान दिवस यात्रा को रवाना किया।

संविधान दिवस के अवसर पर निकाली गई यात्रा

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर इस संविधान दिवस यात्रा का नेतृत्व करते हुए कहा की इस संविधान दिवस की इस यात्रा का मकसद है कि भारत के संविधान को केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की (Prime Minister Narendra Modi) सरकार ने और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सरकार ने पूरी तरीके से गरीबों किसानों मजदूरों नौजवानों महिलाओं को हर सुख सुविधा देने के लिए लागू करने का काम किया है।



आज संविधान का पूरी तरीके से पालन हो रहा है। इसीलिए संविधान दिवस के दिन 26 नवंबर को संविधान दिवस यात्रा सांसद कौशल किशोर के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में एसजीपीजीआई के पास तथा मोहनलालगंज तहसील के पास एवं निगोहा के पास बछरावां के पास जनता जनार्दन द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है।



आम आदमी में भी दिखा इस यात्रा के प्रति बड़ा जोश

उन्होंने कहा आम आदमी में इस यात्रा के प्रति बड़ा ही जोश है। अट्ठारह सौ सत्तावन से 1947 तक 90 साल में अंग्रेजों से लड़ते हुए 6 लाख 32 हजार हमारे क्रांतिकारी जो शहीद हुए उनकी शहादत की वजह से देश आजाद हुआ तभी भारत का संविधान बना डॉक्टर अंबेडकर जी के नेतृत्व में बनाए गए संविधान का अनुपालन आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश की सरकार भी पूरी तरीके से भारतीय संविधान का अनुपालन करते हुए सभी लोगों को उनके हक और अधिकार दिलाने का काम कर रही है और उत्तर प्रदेश को विकासशील प्रदेश उत्तम प्रदेश बेहतर प्रदेश सुशासन वाला प्रदेश बनाने का काम माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया जा रहा है।

संविधान यात्रा में हजारों लोग उपस्थित रहे

आज की संविधान यात्रा में मुख्य रूप से सांसद कौशल किशोर के साथ संजय सिंह सदाशिव मिश्रा बीकेटी के चेयरमैन गप्पू सिंह कौशल सिंह एडवोकेट प्रवीण अवस्थी सभासद कौशलेंद्र द्विवेदी वीणा रावत सुशील रावत एडवोकेट पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवदर्शन यादव दिलावर अली प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा सौरभ सिंह मोनू पार्षद सुषमा खर्कवाल जी लक्ष्मी रावत जी सत्येंद्र अग्निहोत्री बाबा, श्याम लाल तूफानी जी रामकुमार राही जी प्रभात किशोर जैकी जी महमूदाबाद चेयरमैन अमरीश गुप्ता जी, के के रघुवंशी मीडिया प्रभारी, दिनेश सिंह, सुबोध कुमार जिला उपाध्यक्ष, उपेन्द्र सिंह, कामता प्रसाद रावत, डॉ सुचित रावत, जितेंद्र कुमार रावत आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story