TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: Dengue Patients को जांच कराने के तीसरे दिन मिल रही रिपोर्ट, नहीं थम रहा आंकड़ा, आज मिले 29 नये मरीज

Dengue patients in Lucknow: जिनमें डेंगू की पुष्टि भी हो रही है। डेंगू के मरीज़ों (Dengue patients) को जांच से लेकर प्लेटलेट्स तक की असुविधाएं महसूस हो रही हैं। वहीं, सरकारी अस्पतालों में डेंगू की रिपोर्ट आने में दो-तीन दिन का समय लग रहा है।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Shweta
Published on: 21 Oct 2021 8:53 PM IST
number of dengue patients is not stopping in Lucknow
X

लखनऊ में नहीं थम रहा है डेंगू मरीज़ों का आंकड़ा (डिजाइन फोटो-न्यूजट्रैक)

Dengue patients in Lucknow: राजधानी में डेंगू (Dengue) और तेज बुखार (High Fever) के मरीज़ तेज़ी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में भी सैकड़ों तेज़ बुखार के मरीज़ (dengue patients symptoms) आ रहे हैं। जिनमें डेंगू की पुष्टि भी हो रही है। डेंगू के मरीज़ों (Dengue patients in Lucknow) को जांच से लेकर प्लेटलेट्स तक की असुविधाएं महसूस हो रही हैं। वहीं, सरकारी अस्पतालों में डेंगू की रिपोर्ट आने में दो-तीन दिन का समय लग रहा है। जिससे मरीज़ों को परेशानी हो रही है। बता दें कि अक्टूबर माह में ही लखनऊ में 300 से ज्यादा नये डेंगू मरीज़ों (lucknow me Dengue marijo ki sankhya) की पुष्टि हो गई है।

अक्टूबर माह में ही 300 से अधिक नये डेंगू मरीज़ों की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार- अक्टूबर माह में ही अभी तक 300 से ज़्यादा नये डेंगू मरीज़ों की पुष्टि हो चुकी है। जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत घर-घर जाकर लोगों का परीक्षण किया जा रहा है। पुष्टि होने पर उन्हें उचित सहायता प्रदान की जा रही है।

लोकबंधु अस्पताल में 15-20 मरीज़ों की होती है जांच

कानपुर रोड़ स्थित लोक बंधु राजनारायण अस्पताल (Lok Bandhu Rajnarayan Hospital) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी (Medical Superintendent Dr Ajay Shankar Tripathi) ने बताया कि "ओपीडी में आए हुए तेज़ बुखार के मरीज़ों का पहले कार्ड टेस्ट किया जाता है। अग़र कार्ड टेस्ट में डेंगू की पुष्टि होती है, तब ही एलाइजा जांच के लिए सैम्पल भेजा जाता है।"

बलरामपुर अस्पताल में तीसरे दिन आ रही रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक- बलरामपुर अस्पताल में टेस्ट कराने के तीसरे दिन जांच रिपोर्ट (Balrampur Hospital me Dengue test) मिल पा रही है। इससे मरीज़ों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। रोज़ाना 80-90 जांच आने के कारण लैब पर दबाव बढ़ गया है, जिससे रिपोर्ट जारी करने में वक़्त लगता है।

गुरुवार को 29 नये मरीज़ों की हुई पुष्टि

जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल (Chief Medical Officer Dr Manoj Agarwal) और राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी ने मलेरिया निरीक्षक प्रशान्त वर्मा एवं नवनीत राय के साथ त्रिवेणीनगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जनपद के अलीगंज, आलमबाग, टूडियागंज, मलिहाबाद, इन्दिरानगर, चिनहट, एवं.के. रोड, मोहनलालगंज आदि क्षेत्र में कुल 29 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये। गुरुवार को कुल 2790 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 32 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shweta

Shweta

Next Story