×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू हुए दिल्ली के बाहर डीजीपी सम्मेलन

Lucknow News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच का ही परिणाम है जिसके कारण डीजीपी सम्मेलनों को 2014 के बाद देश के अलग अलग हिस्सों में आयोजित किया जाने लगा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 18 Nov 2021 8:39 PM IST
PM Narendra Modi pays tribute to former Prime Minister Indira Gandhi and Rani Laxmibai
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Lucknow News : राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पहली बार होने जा रहे पुलिस महानिदेषकों (Director General of police) और पुलिस महानिरीक्षकों (Inspector General of Police) के सम्मेलन में साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी में उभरते रुझान, जेल सुधार सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की दूरगामी सोच का ही परिणाम है जिसके कारण सम्मेलनों को 2014 के बाद देश के अलग अलग हिस्सों में आयोजित किया जाने लगा है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20-21 नवंबर को पुलिस मुख्यालय लखनऊ (Police Headquarters Lucknow) में पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) के 56वें सम्मेलन में भाग लेंगे। लखनऊ के पुलिस सिंग्नेचर भवन (पुलिस मुख्यालय) में आयोजित होने वाले सम्मेलन से पहले 2014 से वार्षिक सम्मेलन को दिल्ली से बाहर आयोजित किए जाते रहे है। इस तरह का पहला सम्मेलन 2014 में गुवाहाटी में, 2015 में धोर्डाे, कच्छ की खाड़ी, 2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद, 2017 में बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर, 2018 में केवड़िया तथा 2019 में आईआईएसईआर, पुणे में आयोजित किया गया था। यह बात अलग है कि पिछले साल कोरोना के चलते इस वर्चुअली आयोजित किया गया था। जिसे परंपरागत रूप से दिल्ली में आयोजित किया जाता था।

पुलिस मुख्यालय लखनऊ (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

लखनऊ में दो दिवसीय इस सम्मेलन में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा केंद्रीय पुलिस (central police) संगठनों के प्रमुख लखनऊ में आएगे जबकि बकि शेष आमंत्रित व्यक्ति आईबी एवं एसआईबी मुख्यालय में 37 विभिन्न स्थानों से वर्चुअल तौर पर इसमें भाग लेंगे। इस बीच आयोजन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम स्थल के पास सीसीटीवी लगाए गए हैं। जबकि सुरक्षा के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से करीब 2,000 पुलिसकर्मियों का एक अलग बल तैयार किया गया है। इसके साथ ही नाइट विजन ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। सम्मेलन के दौरान सभी राज्य के डीजीपी अपनी प्रस्तुति देगें। साथ ही प्रमुख विषयों पर सत्र आयोजित करने के लिए आईजी की कई समितियों का गठन किया गया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shraddha

Shraddha

Next Story