TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News : लखनऊ में 5 दिसंबर से शुरू होगा ईट राइट मेला 'लखनऊ कार्निवाल', 1090 चौराहे से शुरू होगा वॉकाथन

Lucknow News : गोमती रिवर फ्रंट (Gomti River Front) पर होने वाले इस मेले में सही खान-पान के बारे में बताया जाएगा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 27 Nov 2021 11:30 PM IST
ईट राइट मेला लखनऊ कार्निवाल का शुभारम्भ
X

ईट राइट मेला 'लखनऊ कार्निवाल' का शुभारम्भ

Lucknow News : राजधानी में ईट राइट मेले (eat right fair) 'लखनऊ कार्निवाल' (Lucknow Carnival) का आयोजन 5 से 11 दिसंबर तक होगा। गोमती रिवर फ्रंट (Gomti River Front) पर होने वाले इस मेले में सही खान-पान के बारे में बताया जाएगा। लोगों को स्वस्थ रहने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए कई विभाग एकजुट हुए हैं। वहीं, 'लखनऊ कार्निवाल' में योग एन्ड एरोबिक्स प्रशिक्षण, स्वास्थ्य शिविर, कोविड-19 वैक्सिनेशन शिविर, कला, परिचर्चा, चित्रकारी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बेकरी कूकरी संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को राजधानी के कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति द्वारा जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (DM Abhishek Prakash) की अध्यक्षता में बैठक हुई।

1090 चौराहे से शुरू होगा 'वॉकाथन'

इस कार्यक्रम की शुरुआत 'वॉकाथन' के साथ होगी। 5 दिसंबर यानी रविवार को प्रातः 08 से 09 बजे के बीच 'वॉकाथन' का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 1090 चौराहे से शुरू होकर वाया समतामूलक चौराहा, लोहिया पार्क चौराहा, अम्बेडकर चौराहा होते हुए पुनः 1090 चौराहे पर समाप्त होगा। जिसमें एनसीसी, एनएसएस, स्काऊट गाइड, सिविल डिफेन्स, एनजीओ, व्यापारी संगठन के प्रतिनिधि एवं आम जनमानस सम्मिलित होंगे। इसमें सम्मिलित प्रतिनिधियों को निःशुल्क टी-शर्ट एवं कैप का वितरण किया जाएगा।

'लखनऊ कार्निवाल' में यह रहेगा मुख्य आकर्षण:-

ईट राइट मेला 'लखनऊ कार्निवाल' का शुभारम्भ एवं फूड कार्ट का वितरण 05 दिसम्बर 2021 को किया जाएगा। इसमें केजीएमयू व एसजीपीजीआई के न्यूट्रीशियन एवं डायटीशियन द्वारा आए हुए लोगों को टिप्स दिए जाएंगे। उन्हें खान-पान के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही, स्वास्थ्य और कोविड़-19 वैक्सिनेशन शिविर भी आयोजित होगा।

◆ योगा एवं एरोबिक्स प्रशिक्षण- प्रत्येक दिवस प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक निःशुल्क योगा एवं एरोबिक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

◆ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन- प्रत्येक दिवस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व आँखों की जांच का आयोजन किया जाएगा।

◆ कोविड-19 वेक्सिनेशन शिविर- प्रत्येक दिवस में निःशुल्क वैक्सिनेशन शिविर आयोजित किया जाएगा।

◆ कार्यशाला, परिचर्चा, कला, चित्रकारी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता- प्रत्येक मेले दिवस में 11 से 1 बजे अपरान्ह तक किया जाएगा, जिसमें ईट राईट चैलेन्ज, स्वच्छता, पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण, ट्रैफिक नियमों का पालन, संक्रमण नियंत्रण, स्वच्छ एवं सही खान-पान आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला व पेंटिग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

◆ फॉस्टैक प्रशिक्षण- 06 एवं 07 दिसम्बर 2021 के अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्ट्रीट फूड वेंडर्स द्वारा आम जनमानस को स्वच्छ खान-पान उपलब्ध कराने के लिए फॉस्टैक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

◆ पैष्टिक, सही एवं स्वच्छ खान-पान एवं प्रतिरोधक क्षमता वर्धक आहार पर परिचर्चा- एसजीपीजीआई एवं केजीएमयू के प्रमुख आहार एवं पोषण विशेषज्ञ न्यूट्रीशियन एवं डायटीशियन द्वारा सही एवं स्वच्छ, पौष्टिक एवं प्रतिरोधक क्षमता वर्धक खान-पान पर परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

◆ हाईजीन एवं रेटिंग सम्बन्धित कार्यशाला एवं स्ट्रीट फूड वेंडर का प्रशिक्षण- जनपद के प्रमुख संस्थानों की हाईजीन रेटिंग कराकर उन्हे ईट राईट कैम्पस के रूप में विकसित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन 07 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह 02 से सायं 05 बजे तक किया जाएगा।

◆भारत के प्रमुख शेफ द्वारा सुरूचि पूर्ण भोजन पर परिचर्चा एवं गोष्ठी का आयोजन- 08 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

◆ बेकरी एवं कुकरी संगोष्ठी- प्रमुख प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा 09 दिसम्बर 2021 को समय अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक बेकरी एवं कुकिंग आदि विषयों पर परिचर्चा की जाएगी व उनका प्रदर्शन भी मौके पर किया जाएगा।

◆ सांस्कृतिक कार्यक्रम- प्रत्येक मेला दिवस में समय सांय 7 से 9 बजे तक किया जाएगा। जिसमें 05 दिसम्बर को भजन संध्या, 06 दिसम्बर को शास्त्रीय संगीत, 07 दिसम्बर को गजल गायन, 08 दिसम्बर को बैण्ड प्रस्तुति, 09 दिसम्बर को लोकगीत संध्या और 10 दिसम्बर 2021 को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

◆ सम्मान समारोह कार्यक्रम व ईट राइट मेला 'लखनऊ कार्निवाल' के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन दिवस 11 दिसम्बर 2021 को सम्मानित किया जाएगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shraddha

Shraddha

Next Story