TRENDING TAGS :
Christmas in Lucknow: लखनऊ के इन बाज़ारों पर छाया 'क्रिसमस' का नशा, 'म्यूजिकल सेंटा क्लॉज' है बच्चों की पहली पसंद
Lucknow News: नज़ाकत और नफ़ासत की नगरी लखनऊ में क्रिसमस की तैयारियों को लेकर शहर के बाजारों में खूब रौनक दिखाई दे रही है। वहीं बाज़ार में म्यूजिकल सेंटा क्लॉज (musical santa claus) की ज़्यादा डिमांड है।
Lucknow News: 'शहर-ए-अदब' में क्रिसमस (Christmas) को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। बाज़ारें सज चुकी हैं। दुकानों से समां गुलज़ार हो रहा है। चाहे हज़रतगंज हो या आलमबाग, हर ओर सिर्फ़-ओ-सिर्फ़ क्रिसमस-ट्री, बेल और सैंटा की टोपियां (santa's hats) टंगी हुई दिखाई देंगी।
वहीं, मिशनरी स्कूलों (missionary schools) में बच्चों ने कैरल सिंगिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। साथ ही, लखनऊ की ज़्यादातर बेकरियों में केक को लेकर आर्डर भी धड़ल्ले से दिये जा रहे हैं।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
लखनऊ के इन बाज़ारों पर छाया क्रिसमस का नशा
नज़ाकत और नफ़ासत की नगरी में इस वक़्त त्यौहार के आने की आहट दिख रही है। कोई भी अनजान शख़्स इस बात को कह सकता है कि आने वाले दिनों में लखनऊवासी किसी बड़े जश्न की तैयारी में हैं। ऐसा लगने के पीछे की वजह हैं, लखनऊ की ख़ूबसूरत बाज़ारें।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
जिसमें अमीनाबाद, भूतनाथ, आलमबाग, हज़रतगंज और निशातगंज शामिल है। इन बाज़ारों में इस वक़्त सिर्फ़ क्रिसमस से सम्बंधित ही सामान दिख रहे हैं।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
किसी दुकान पर लाइटों की बौछार है, तो किसी पर सैंटा की टोपियों ख़रीदने के लिये भीड़ इकट्ठा हो रखी है। हर ओर केवल ख़ुशियों का ही मेला है।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
म्यूजिकल सेंटा क्लॉज (musical santa claus) है बच्चों की पहली पसंद
हज़रतगंज में पिछले 20 वर्षों से दुकान लगाने वाले श्याम बाबू बताते हैं कि इस बार बाज़ार में म्यूजिकल सेंटा क्लॉज (musical santa claus) की ज़्यादा डिमांड है।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
जिसे बच्चे ख़ूब पसंद कर रहे हैं। बाज़ार में इसकी कीमत 750₹ से शुरू है। उन्होंने बताया, इसके अलावा क्रिसमस-ट्री, बेल, सेंटा क्लाज ड्रेस, सेंटा मास्क, सेंटा कैप और कैंडिल होल्डर ट्री भी लोग ख़ूब ख़रीद कर ले जा रहे हैं।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
बाज़ार में इन सामानों का है यह प्रारंभिक मूल्य
क्रिसमस-ट्री- 15₹
क्रिसमस बेल- 125₹
सेंटा क्लाज ड्रेस- 650₹
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
सेंटा मास्क- 25₹
सेंटा कैप- 50₹
कैंडिल होल्डर ट्री- 200₹
म्यूजिकल सेंटा क्लॉज- 750₹
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021