TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow KGMU: इन 42 छात्रों को दिए जाएंगे मेडल, WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को मिलेगी DSC की उपाधि

KGMU 17th Convocation: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय में 17वां दीक्षांत समारोह (17th Convocation) शनिवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को डीएससी की उपाधि प्रदान की जाएगी।

Shashwat Mishra
Published on: 7 Jan 2022 9:49 PM IST
Lucknow KGMU: इन 42 छात्रों को दिए जाएंगे मेडल, WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को मिलेगी DSC की उपाधि
X

Lucknow KGMU: राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) का 17वां दीक्षांत समारोह (17th Convocation) शनिवार को मनाया जाएगा । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मौजूद रहेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) द्वारा छात्रों को मेडल प्रदान किया जाएगा।

इस मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को डीएससी की उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही, अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में होने वाले इस कार्यक्रम में वही लोग शरीक हो सकेंगे, जिनके पास दोनों डोज़ लगवा चुके होने का सर्टिफिकेट हो। या फ़िर उनके पास पिछले 72 घण्टे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट हो।

WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन: Photo - Social Media

इन 42 स्टूडेंट्स को किया जाएगा सम्मानित

अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर (Atal Bihari Vajpayee Scientific Convention Center) में 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह (Convocation Function) में 42 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स को मेडल दिया जाएगा, उसमें अहमद उज़ैर, शिवम सिंह, आकांक्षा सिंह, नीलम चौहानह, नीलम चौहान, रजत वर्मा, आकाश बंसल, विजेठ एल. उर्स, अभिषेक अग्रवाल, कस्तूरी हज़ारिका, स्वाति शर्मा, आकांक्षा जैन, श्रुति कबी, आँचल राज, शाम्भवी सिंह, अरुणिमा सैनी, अज़हर रिज़वी, दीपक शर्मा, विपिन राज भारती, दीप्ति जैसवार, फ़ातिमा ख़ान, साक्षी सिंह, आकांक्षा डी. श्रीवास्तव, आलिया बरी, कोपल रोहतगी, रुचि पांडेय, पारुल शर्मा, नयनी अमरीन फ़ातिमा हुसैन, रिषभ अग्रवाल, अनुप्रिया, गौरव, नितेश अग्रवाल, इंद्रजीत गुप्ता, सपना दीक्षित, अंकित डी. पटेल, अगस्त्य मारिया, मोनिका पटनायक, नीति सोलानी, नेहा जसरासरिया, अरविंधन ए., निधि शुक्ला, डॉ. अशोक चंद्रा और अंजली मल को मेडल व अलग-अलग तरह का सम्मान दिया जाएगा।

एमबीबीएस के छात्र अहमद उज़ैर को तीनों प्रतिष्ठित सम्मान

बता दें कि, केजीएमयू के एमबीबीएस के छात्र अहमद उज़ैर को विश्विद्यालय के तीनों प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जाएगा। अहमद उज़ैर को चांसलर, हीवेट और यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल दिया जाएगा। एमबीबीएस छात्र को 13 गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल और एक बुक प्राइस दिया जाएगा। काफ़ी लंबे समय बाद किसी पुरूष छात्र को यह तीनों पुरुस्कार एक साथ दिए जाएंगे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story