TRENDING TAGS :
KGMU प्रशासन ने धरना कर रहे नॉन PG जूनियर रेजिडेंट्स की मानी मांग, 272 पदों पर रखने का फैसला
Lucknow News : KGMU ने नॉन-पीजी जूनियर रेजिडेंट को 272 पदों पर रखने का फैसला किया है। यह जूनियर रेजिडेंट्स तब तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं, जब तक नीट की काउंसलिंग न हो जाए।
Lucknow News : राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) ने नॉन-पीजी जूनियर रेजिडेंट को 272 पदों पर रखने का फैसला किया है। यह जूनियर रेजिडेंट्स तब तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं, जब तक नीट (NEET) की काउंसलिंग न हो जाए। बता दें कि, पिछले चार-पांच दिनों से ये स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर केजीएमयू के गेट नंबर-1 पर प्रदर्शन कर रहे थे।
272 पदों पर रखे जाएंगे नॉन पीजी जूनियर रेजिडेंट्स
इस संबंध में 'न्यूज़ट्रैक' से बातचीत में केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि "पिछले कई दिनों से जूनियर रेजिडेंट्स अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। जिसके बाद, केजीएमयू प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि जब तक कि नीट एग्जाम की काउंसलिंग न हो जाए, तब तक272 पदों पर नॉन-पीजी जूनियर रेजिडेंट्स को रखने का फैसला लिया गया है( फोटो - न्यूजट्रैक)।" उन्होंने बताया कि जो भी अभ्यर्थी इस पद को जॉइन करना चाहते हैं, वे अगले चार दिनों में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक या चिकित्सा अधीक्षक ऑफिस में अपना एप्लिकेशन जमा कर सकते हैं।
जल्द जारी होगी नीट काउंसलिंग के लिए गाइडलाइंस
बता दें कि, हर साल एनटीए (NTA) द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसकी परीक्षा के फलस्वरूप अलग-अलग राज्य काउंसलिंग कराते हैं। मग़र, नवम्बर में नीट परीक्षा के परिणाम आने के बावजूद अभी तक काउंसलिंग नहीं शुरू हो पाई है। जबकि, कुछ राज्यों में काउंसलिंग शुरू करने की तैयारी हो रही है। वहीं, अखिल भारतीय कोटा यानी एआईक्यू (AIQ NEET Counselling) 2021 के 15 प्रतिशत सीटों की काउंसलिंग भी अभी नहीं शुरू हो सकी है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021