×

Lucknow News: विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास, हजरतगंज पुलिस ने पीड़ित महिला को लिया कस्टडी में, जानिए सच

Lucknow News: विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयासः एक पीड़ित महिला द्वारा राजधानी में विधान सभा गेट नंबर एक के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया गया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 18 Dec 2021 4:54 PM IST
Attempt of self-immolation in front of the assembly: Hazratganj police took the victim woman in custody, know the truth
X

लखनऊ: विधानसभा के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश 

Lucknow News: आज फिर राजधानी में विधान सभा (Vidhan Sabha UP) के सामने एक पीड़ित महिला आत्मदाह (female self-immolation) करने पहुंची मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तत्काल उस महिला को अपने कब्जे में लेकर उसे आत्मदाह करने से रोक दिया। यह मामला विधान सभा के गेट नम्बर एक (Vidhan Sabha Gate No. 1) का है।

आज शनिवार को अभी दोपहर में कुछ देर पहले एक महिला अपने हाथ में ज्वलन पदार्थ व माचिस लेकर विधान सभा के गेट नम्बर के एक सामने जैसे ही पहुंची वैसे ही वहां मौजूद एसएचओ हजरतगंज (SHO Hazratganj) ने देख लिया तत्काल अपने साथ की महिला आरक्षियों की मदद से उस महिला के हाथ से वो जवलनशील पदार्थ व माचिस छीन ली। फिर वे पीड़ित महिला को समझा बुझाकर अपने साथ थाने ले आये। बताया यह जा रहा ये पीड़ित महिला अपने आरक्षी पति से बेहद परेशान है और यह महिला अपने पति की गिरफ्तारी चाहती है।

एसएचओ हजरतगंज ने महिला को आत्मदाह करने से रोका

एसएचओ हजरतगंज (SHO Hazratganj) ने इस पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए विस्तृत पूछताछ की। इस पीड़ित महिला में बताया कि वह अपने पति के साथ ही अभी पिछले चार साल से शाहजंहापुर में रह रही थी। उसके पति यवन कुमार शाहजंहापुर में आरक्षी के पद पर तैनात है लेकिन एक मुकदमे में वह अब निलम्बित कर दिया गया है।

पति से प्रताड़ित होकर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

महिला ने एसएचओ हजरतगंज को आगे बताया कि अभी दो माह पूर्व तक तो सब कुछ ठीकठाक चलता रहा था लेकिन उसके बाद उसका पति पवन कुमार उसे बात बात में प्रताड़ित व मारपीट करने लगा। फिर परेशान होकर उक्त पीड़ित महिला ने शाहजंहापुर के महिला थाने में घरेलू हिंसा के तहत एक मुकद्दमा आज से डेढ़ माह पूर्व दर्ज करवा दिया।

पति उसे रोज धमकाता है

पीड़ित महिला ने बताया कि चूंकि उसका पति शाहजहांपुर में ही तैनात था वहीं उसका निलंबन भी हुआ है, इसलिए उसकी शाहजंहापुर के महिला थाने के एसओ व अन्य स्टाफ से अच्छी जान पहचान है इसलिये वहां की पुलिस उसके द्वारा लिखाई गयी रिपोर्ट पर उसके पति की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। इस पीड़ित महिला ने बताया कि रिपोर्ट लिखाने के बाद अब पति उसे रोज धमकाता भी है जबकि अब वह उसके साथ भी नहीं रहती है


इस पीड़ित महिला ने बताया कि उसने सोचा कि जब उसे न्याय ही नहीं मिल सकता तो उसे अब मर जाना चहिए। यही सोचकर उक्त महिला आज सुबह ज्वलनशील पदार्थ व माचिस लेकर लखनऊ आ गयी और उसने आत्मदाह करने की कोशिश की।

महिला आरक्षियों की कस्टडी में है महिला

हजरतगंज एसएचओ ने बताया कि महिला को बचा तो लिया है लेकिन अब वह फिर न कोई आत्मदाह जैसा कदम न उठाएं इसलिये उसे थाने में ही महिला आरक्षियों की कस्टडी में रखा गया है। यह महिला थाने में भी अपने पति की गिरफ्तारी की मांग दोहरा रही है। एसएचओ हजरतगंज ने इस मामले में अपने उच्चाधिकारियों को इस पूरे मामले से अवगत करा दिया है। फिलहाल पीड़ित महिला हजरतगंज थाने में पुलिस अभिरक्षा में बैठी हुई है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story