×

Lucknow Drone Show: आज लखनऊ में आयोजित होगा देश का सबसे मेगा ड्रोन शो, एंट्री बिल्कुल फ्री

Lucknow News: इस ड्रोन शो को दिखाने के लिए रूस से ड्रोन तथा इंजीनियरों की विशेष टीम मंगाई गई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 20 Dec 2021 10:19 AM IST
Punjab: पाकिस्तान से आए ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया, जांच में निकला मेड इन चाइना
X

ड्रोन (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया))

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार आज लखनऊ में भारत के सबसे बड़े ड्रोन शो (Lucknow Drone Show) का आयोजन कर रही है। दरअसल इस ड्रोन शो का आयोजन देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इस ड्रोन शो को दिखाने के लिए रूस से ड्रोन तथा इंजीनियरों की विशेष टीम (Engineers Team) मंगाई गई है।

स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर सरकार देश भर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' (azadi ka amrit mahotsav) मना रही है। इसी महोत्सव के तहत लखनऊ (Lucknow) में ड्रोन शो का आयोजन किया गया है। जिसमें 500 ड्रोन के एक साथ कलाबाज़ी दिखाते हुए संगीत तथा लेज़र लाइट के माध्यम भारत के स्वाधीनता संग्राम 1857 से लेकर 1947 तक की गाथा को आसमान में प्रस्तुत करेंगे।

क्या होगा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश पर्यटन व संस्कृति विभाग तथा भारत सरकार के संयुक्त देखरेख में 'आजादी के अमृत महोत्सव' (azadi ka amrit mahotsav) पर आयोजित इस ड्रोन शो के लिए रूस से इंजीनियरों की टीम सहित 500 ड्रोन भी मंगाए गए हैं। इस शो का आगाज सोमवार शाम 6 बजे से होगा। जिसके लिए शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक आम जनता के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री रहेगा। कार्यक्रम में सभी लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। बता दें इससे पहले भारत में बड़ा ड्रोन शो 2020 में मुंबई में हुआ था जिसमें 250 ड्रोन ने प्रदर्शन किया था।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) होंगे। उनके साथ भारत सरकार भारत सरकार की संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story