TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: यहां बसने जा रहा नया लखनऊ, LDA ने तैयार की कार्य योजना, 500 कन्वेंशन सेंटर भी खुलेंगे

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में फ्यूचर प्लान (Lucknow future plan 2051) तैयार किया जा रहा है। आने वाले 20 सालों यानी 2051 के लिए यह प्लानिंग की जा रही है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 27 Dec 2021 6:09 PM IST
The game of LDAs babus and touts, fraudulently sold 19 plots, 20 crores wasted
X

लखनऊ विकास प्राधिकरण में बाबुओं और दलालों का खेल: फोटो- सोशल मीडिया

Lucknow News: तेजी से बढ़ रही जनसंख्या (Population) और शहरीकरण (urbanization) को ध्यान में रख कर राजधानी लखनऊ में फ्यूचर प्लान (Lucknow future plan 2051) तैयार किया जा रहा है। आने वाले 20 सालों यानी 2051 के लिए यह प्लानिंग की जा रही है। जिसका नोडल लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) को बनाया गया है।

प्राधिकरण अपनी ओर से एक रिपोर्ट तैयार कर रहा है जिसमें उसने 500 कन्वेंशन सेंटर की आवश्यकता जताई है। इसको ध्यान में रखते हुए अब जमीन चिन्हित करने का कार्य शुरू हो गया है। जमीन को चिन्हित कर इसे संबंधित विभाग को डेवलप करने के लिए दिया जाएगा।

राजधानी लखनऊ के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है-अक्षय त्रिपाठी

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी (Akshay Tripathi, Vice President of Lucknow Development Authority) ने बताया कि राजधानी लखनऊ के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें 2051 को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। इसी बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण को एक सुझाव मिला कि यहां 500 कन्वेंशन सेंटर (500 Convention Center) की जरूरत है जिस पर सभी की सहमत होने के बाद अब इससे इसके लिए जमीन चिन्हित की जा रही है और आने वाले दिनों में इसे जमीन लेकर संबंधित विभाग को सौंपा जाएगा जो इसे डेवलप करेंगे। 2017 पार्टी ने बताया कि सिटी डेवलपमेंट प्लान का जो प्लान है उसे 1 महीने के अंदर हम तैयार कर लेंगे और फिर सरकार को सौंपेंगे।



आईआईएम, ग्रीन कॉरिडोर की तरफ बसेगा नया शहर

इसके साथ ही लखनऊ विकास प्राधिकरण नए शहर बसाने पर भी काम कर रहा है। वीसी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि अभी हमारी जो योजनाएं हैं यहीं पर चल रहीं हैं। आईआईएम की तरफ ही बसंत कुंज योजना तेजी से डेवलप हो रही है। इसके साथ ही करीब ढाई हजार स्क्वायर फीट पर प्रबंध नगर योजना भी गतिमान है। इसके साथ ही मोहान रोड योजना के लिए भी कार्य तेजी से चल रहा है। इसे प्राइवेट बिल्डरों द्वारा डेवलप किया जायेगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story