TRENDING TAGS :
Lucknow News: नववर्ष जश्न में लोग भूले सोशल डिस्टेसिंग, पूरे शहर में लगा रहा घंटो जाम
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में नव वर्ष के आगमन पर लोगों के साथ कोरोना ने भी जमकर जश्न मनाया। पार्कों और मंदिरों में लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग को दर-किनार किया।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नव वर्ष पर सोशल डिस्टेसिंग भूले लोग: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Lucknow News: पिछले दो साल से कोरोना (Corona Virus) का कहर झेल रही प्रदेश की राज्य सरकार (UP Government) भले ही इसे रोकने के लिए लगातार प्रयास करती रही हो पर प्रदेश की जनता इससे बेखबर ही रही है। अब जब अन्य प्रदेशों और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Corona new variant Omicron) की दस्तक हो चुकी है। आज नए वर्ष के पहले दिन लखनऊ में चिड़ियाघर (Zoo in Lucknow) से लेकर लोहिया पार्क, बुद्वा पार्क नीबू पार्क, रेजीडेंसी, इमामबाडा, के अलावा मंदिरों में सोशल डिस्टेसिंग (social distancing) की जमकर धज्जियां उड़ती दिखी।
राजधानी लखनऊ में नव वर्ष (New Year in the capital Lucknow) के आगमन पर लोगों के साथ कोरोना ने भी जमकर जश्न मनाया। राज्य सरकार की तरफ से बार बार हो रही अपील के बाद भी सड़कों में जमकर भीड़ दिखी जिसके कारण घंटो जाम लगा रहा। इसके अलावा चिड़ियाघर समेत अन्य स्थानों पर हजारों की संख्या में बच्चे बूढे जवानों के अलावा परिवार के लोग अपने नौनिहालों को लेकर भी नए साल का जष्न मनाते दिखे।
राजधानी लखनऊ में नव वर्ष पर सोशल डिस्टेसिंग भूले लोग: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा, सभी लोग भूले सोशल डिस्टेसिंग
इसके अलावा मनकामेश्वर मंदिर, अलीगंज और यूनीवर्सिटी के हनुमान मंदिर, चंद्रिका देवी मंदिर, हजरतगंज आदि के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा है। आज राजधानी लखनऊ भीड़ का अला यह रहा कि पुलिस को भीड़ संभालने में पसीने छूट गए। चौराहों पर घंटो जाम लगे रहे। इस दौरान न तो किसी ने मास्क पहन रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा था।
राजधानी लखनऊ में नव वर्ष पर सोशल डिस्टेसिंग भूले लोग: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
उधर पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 383 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 31 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। इस समय प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,211 है।
राजधानी लखनऊ में नव वर्ष पर सोशल डिस्टेसिंग भूले लोग: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
विषेषज्ञों ने कहा- इस बार संक्रमण तेज है
स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विषेषज्ञों का मानना है कि इस बार संक्रमण तेज है लेकिन वायरस कमजोर है। लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है। राज्य सरकार की तरफ से लोगों को बचाव के संबंध में लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्हें मास्क पहनने, टीकाकरण कराने और फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
राजधानी लखनऊ में नव वर्ष पर सोशल डिस्टेसिंग भूले लोग: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
20 करोड़ 14 लाख 50 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है
राज्य में गत दिवस तक 20 करोड़ 14 लाख 50 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 7 करोड़ 34 लाख 19 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। 12 करोड़ 80 लाख 30 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।
राजधानी लखनऊ में नव वर्ष पर सोशल डिस्टेसिंग भूले लोग: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी की 86.84 प्रतिशत है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में एक लाख 93 हजार 549 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 9 करोड़ 31 लाख 8 हजार 435 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।