×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News : चिनहट पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात बरामद

Lucknow News :शातिर चोरों के पास से थाना चिनहट पुलिस ने भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर व 12 सौ रुपये नगद बरामद हुए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 1 Dec 2021 7:34 PM IST
चिनहट पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
X

चिनहट पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

Lucknow News : राजधानी की चिनहट थाना पुलिस (Chinhat Police Station) ने बन्द मकानों की रेकी कर उन मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार (police ne choro ko kiya giraftar) किया है। गिरफ्तार दोनो चोर सूबे के बहराइच जनपद (Bahraich District) के रहने वाले हैं इनके नाम क्रमशः पप्पू पुत्र अख्तर व मुल्हे पुत्र मेनू है। इन शातिर चोरों के पास से थाना चिनहट पुलिस ने भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर (sone chandi ke jevar) व 12 सौ रुपये नगद बरामद हुए हैं। पुलिस के द्वारा बरामद कोई सोने चांदी के आभूषणों की कीमत 5 से सात लाख रुपये तक बताई जा रही है। इलाके में आज सन्दिग्ध व्यक्तियों के चैकिंग अभियान (checking campaign) के दौरान इन दोनों शातिर चोरों को इंस्पेक्टर घनशयाम मणि त्रिपाठी व उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस को पुछ्ताछ के दौरान इन दोनों शातिर चोरों ने बताया है कि इस लखनऊ महानगर में उनके गिरोह के अन्य सदस्य भी इस समय मौजूद हैं जो अलग अलग इलाको में मौजूद रहकर बन्द पड़े मकानों की रेकी कर रहे हैं। इन शातिर चोरों ने बताया है कि पूरे पूरे दिन वे लखनऊ शहर के विभिन्न मोहल्लों में घूम घूम कर उन बन्द पड़े मकानों के बारे यह जानकारी हासिल करते है कि बन्द पड़े मकानों के परिजन कब से अपना मकान बन्द कर गायब हैं। इन चोरों का कहना है कि इन परिवारों के मकान बन्द करके जाने की सटीक जानकारी मिलने के बाद इन चोरों को यह अंदाजा हो जाता था कि बन्द पड़े मकान पर कब चोरी करनी है? इन शातिर चोरों ने बताया कि वे मकानों में चोरी करने का समय रात के प्रहार को चुनते हैं ठंड के इस मौसम में सड़के सुनी रहती हैं गलियों में भी लोग अपने अपने मकानों से बाहर नहीं निकलते हैं। रात के समय ये चोर इन बन्द पड़े मकानों के ताले तोड़कर घर का सारा सामान व नगदी लेकर फरार हो जाते थे। इन चोरों ने बताया कि इनके पास एक मास्टर चाबी का पूरा गुच्छा रहता है। जो वे हर समय अपने पास नही रखतें हैं क्योकि पुलिस की चैकिंग के दौरान अगर मास्टर चाबी के गुच्छा पकड़ने का डर रहता था। इसलिए उसको चोरी करने के दौरान ही साथ मे रखते थे।

इन शातिर चोरों ने पुलिस को बताया कि अन्य शहरों की तुलना में वे लखनऊ महानगर के बन्द पड़े मकानों को अपनी चोरी करने का इसलिये निशाना बनाते थे क्योंकि लखनऊ के बन्द पड़े मकानों में लाखों की क़ीमत के सोने चांदी के जेवरात व नगदी मिल जाती थी। इन चोरों ने बताया कि वे एक रात में दो या तीन मकानों से ही चोरी किया करते थे।दो या तीन मकानों से ही इतने सोने चांदी के जेवरात मिल जाते थे फिर उस रात अगली चोरी करने की इच्छा नही होती थी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



\
Shraddha

Shraddha

Next Story