×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: 69,000 शिक्षक अभ्यर्थियों का हल्ला बोल, घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का घर, भारी पुलिस बल रोकने में जुटी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने प्रदेश शिक्षा मंत्री के आवास का आज घेराव किया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी के आवास पर पहुंचे।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 18 Dec 2021 1:23 PM IST (Updated on: 18 Dec 2021 1:35 PM IST)
Lucknow News: 69,000 शिक्षक अभ्यर्थियों का हल्ला बोल, घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री का घर, भारी पुलिस बल रोकने में जुटी
X

Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। आज एक बार फिर 69,000 शिक्षक भर्ती के एससी और ओबीसी वर्ग के छात्र पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय उसके बाद बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के सरकारी आवास का घेराव करने पहुंच गए। अपनी मांग को लेकर जैसे ही वहां पहुंचे, मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया जिसके बाद वह वही मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।

इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस वालों में झड़प हुई। पुलिस वाले प्रदर्शनकारियों को जबरन गाड़ियों में बैठाकर वहां से ले गए। बता दें, कि पहले खबर आई कि अभ्यर्थी बीजेपी कार्यालय का घेराव करने आ रहे हैं उसके बाद वह सीधे मंत्री के आवास तक पहुंच गए जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस फिर से ही को गार्डन भेज दिया है।

क्या है मांग?

बता दें एससी और ओबीसी वर्ग के छात्र पिछले कई महीनों से लखनऊ में अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार 1,37,000 भर्ती पदों में 22,000 रिक्त पदों को जोड़ा जाए। साथ ही 69,000 शिक्षक भर्ती में जो आरक्षण घोटाला हुआ है, उसमें भी उनका हक दिया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर सरकार और यह ओबीसी, दलित वर्ग के छात्र आमने-सामने हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे इन अभ्यर्थियों की सरकार के नुमाइंदों के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन वह विफल साबित हुई है। अब यह अभ्यर्थी लगातार बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास और ऑफिस घेर कर भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल दोनों के बीच जल्द समझौते की बात तो कही जा रही है लेकिन यह समझौता कब होगा इस पर स्पष्ट कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है।

अमित शाह की रैली में भी कल पहुंचे थे छात्र

गौरतलब है कि कल रमाबाई मैदान में निषाद पार्टी और बीजेपी की हुई संयुक्त रैली में भी यह छात्र अपनी मांगों को लेकर घुस गए थे। तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भी यह छात्र जब गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन चल रहा था तो अपना विरोध प्रदर्शन जताने लगे। रैली स्थल पर पहुंचे अभ्यर्थियों पोस्टर बैनर लेकर विरोध जता रहे थे। जिससे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए और इन्हें जब रोकने का प्रयास किया तो यह कुर्सी फेंककर हंगामा शुरु कर दिया था।















\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story