TRENDING TAGS :
Lucknow News: KGMU को मिला 'बेस्ट डेंटल कॉलेज ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड
Lucknow News: राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय को साइनोडेन्ट द्वारा आयोजित 'द्वितीय विश्व दंत विज्ञान और मौखिक स्वास्थ्य सम्मेलन' में 'बेस्ट डेंटल कॉलेज ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला।
Lucknow News: राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) को साइनोडेन्ट द्वारा आयोजित 'द्वितीय विश्व दंत विज्ञान और मौखिक स्वास्थ्य सम्मेलन' में 'बेस्ट डेंटल कॉलेज ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला। साथ ही, 'पायनियर्स इन फोरेंसिक ओडोन्टोलॉजी' का खिताब भी हासिल किया। जिसका प्रतिनिधित्व प्रोफेसर डॉ. शालिनी गुप्ता (Professor Dr. Shalini Gupta) ने किया था।
बीडीएस छात्रा रुकैया सलीम को फेलोशिप
बता दें कि, पिछले दिनों 'आईसीएमआर-पोषण नैदानिक वैज्ञानिक (एनसीएस) 2021 बैच' का प्रतिष्ठित पुरस्कार मौखिक एंड मैक्सिलोफेशियल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी विभाग, एफओडीएस, केजीएमयू को प्रदान किया गया है। प्रो डॉ. शालिनी गुप्ता (Professor Dr. Shalini Gupta) के मार्गदर्शन में पूरे भारत से केवल 5 छात्रों का चयन किया गया है। जिसमें केजीएमयू के बीडीएस की छात्रा डॉ रुकैया सलीम को पीएचडी शुरू करने के लिए चुना गया है। इस फेलोशिप के तहत वेतन के साथ प्रति माह एक लाख रुपये अगले 3 वर्षों के लिए मिलेंगे।
पारे के उपयोग को कम करने के लिये उठाए जा रहे कदम
दीर्घकालीन विषैले प्रभावों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पारे के उपयोग को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। एक सस्ता और गैर-विषैले विकल्प विशेष रूप से भारत जैसे विकासशील देशों में एक पूर्वापेक्षा है। दंत चिकित्सा में पारे के प्रतिस्थापन की पहल करने के लिए सम्मानित परियोजना दृष्टि, क्योंकि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्ध किया गया है, लेकिन उपलब्ध विकल्प सामग्री की कमी के कारण पूरी तरह से चरणबद्ध नहीं किया गया है। ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी विभाग इस मुद्दे से निपटने के लिए काम करेगा और पारा टॉक्सी सिटी के उपयोग को कम करने के लिए एक विकल्प विकसित करने का प्रयास करेगा।
ऋषिकेश में साइनोडेंट द्वारा आयोजित "द्वितीय विश्व दंत विज्ञान और मौखिक स्वास्थ्य सम्मेलन" में, जहां केजीएमयू का प्रतिनिधित्व प्रो (डॉ) शालिनी गुप्ता ने किया, साथ ही केजीएमयू के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार डेंटल कॉलेज अवार्ड ऑफ द ईयर के साथ-साथ 'पायनियर्स इन फोरेंसिक ओडोन्टोलॉजी' का खिताब हासिल किया।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।