×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

KGMU व ISA ने 'पोस्टग्रेजुएट क्विज' का किया आयोजन, SGPGI की टीम ने जीती प्रतियोगिता

इस क्विज़ के आयोजनकर्ता व आईएसए (लखनऊ चैप्टर) के सचिव डॉक्टर तन्मय तिवारी ने बताया कि 'केजीएमयू आईएसए पीजी क्विज़' एक वार्षिक कार्यक्रम है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 24 Dec 2021 10:43 PM IST
Lucknow News
X

पोस्ट ग्रैजूएट क्विज़ आयोजन की तस्वीर

Lucknow: शुक्रवार को राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) के अनेस्थेसिया विभाग और इंडियन सोसाइटी ऑफ अनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स (ISA) द्वारा राष्ट्रीय स्तर की 'पोस्ट ग्रैजूएट क्विज़' का आयोजन किया गया। जिसमें भारत वर्ष से आयी कुल 21 टीमों ने भाग लिया।

'क्विज से बनते हैं ज़िम्मेदार अनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स'

इस क्विज़ के आयोजनकर्ता व आईएसए (लखनऊ चैप्टर) के सचिव डॉक्टर तन्मय तिवारी ने बताया कि 'केजीएमयू आईएसए पीजी क्विज़' एक वार्षिक कार्यक्रम है,जिसका आयोजन अनेस्थेसिया क्रिटिकल केयर में पीजी कर रहे रेज़िडेंट डाक्टर्स में सर्वोत्तम छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है। डॉक्टर तिवारी ने कहा कि "इस तरह की क्विज़ का आयोजन ना केवल प्रतिस्पर्धा बढ़ाता है, बल्कि भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेज से आए पीजी स्टूडेंट्स को अपनी रिसर्च और तकनीक प्रदर्शित करने का मौक़ा देता है। इससे वे और अधिक सक्षम एवं ज़िम्मेदार अनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स बनते हैं।"

'श्रेष्ठ पीजी डॉक्टरों को पुरुस्कार देना जिम्मेदारी'

केजीएमयू के अनेस्थेसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर जी.पी. सिंह ने ये बताया कि "उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े अनेस्थेसिया विभाग के होने के कारण केजीएमयू अनेस्थेसिया विभाग की यह ज़िम्मेदारी है, कि वो इस तरह की प्रतिस्पर्धा का आयोजन करके परिश्रमी और श्रेष्ठ पीजी स्टूडेंट्स को पुरस्कृत करे।" डॉक्टर सिंह ने ये बताया कि नयी तकनीक और रिसर्च की जानकारी जूनियर डाक्टर्स के लिए मरीज़ की सेवा और इलाज में बहुत उपयोगी होगी।

पोस्ट ग्रैजूएट क्विज़ आयोजन की तस्वीर

'नयी तकनीक से सुगम हुई सर्जरी'

कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) डॉ. बिपिन पुरी ने क्विज़ में उपस्थित पीजी डाक्टर्स को अपने कार्य में मरीज़ हित को सर्वोपरि रखने पर बल दिया। उन्होंने पिछले कई वर्षों में मेडिकल और सर्जिकल क्षेत्र में आए आधारभूत परिवर्तन को बताते हुए ये बताया कि "अनेस्थेसिया और क्रिटिकल केयर में नवीन तकनीक के उपयोग से आज की सर्जरी और इंटेन्सिव केयर पहले की तुलना में कई गुना सुगम एवं सुरक्षित है।"

एसजीपीजीआई की टीम ने जीती प्रतियोगिता

इस क्विज़ में प्रथम पुरस्कार एसजीपीजीआईएमएस की डॉक्टर नीरज सिंह व डॉक्टर प्रज्ञा शुक्ला की टीम ने, द्वितीय पुरस्कार केजीएमयू के डॉक्टर सफ़दर हाशमी व डॉक्टर प्रेरणा दास की टीम ने और तृतीय पुरस्कार जोधपुर एम्स की डॉक्टर पूजा यादव व डॉक्टर स्नेहा वजंतरि की टीम ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में डॉक्टर मोनिका कोहली, डॉक्टर दिनेश कौशल, डॉक्टर दिनेश सिंह, डॉक्टर कुशवाह, डॉक्टर अजय चौधरी, डॉक्टर प्रेम राज सिंह, डॉक्टर दिव्या, डॉक्टर भव्या, डॉक्टर अंकुर, डॉक्टर करन और डॉक्टर मनीष कुमार सिंह उपस्थित रहे।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story