×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

KGMU की 46वीं कार्य परिषद बैठक में हुए बड़े फैसले, पारदर्शी परीक्षाओं के लिए होगा सॉफ्टवेयर का निर्माण

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) की 46वीं कार्य परिषद बैठक सम्पादित की गई। इस बैठक में कार्य परिषद् द्वारा विभिन्न विषयों पर विचार किया गया।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Ashiki
Published on: 6 Aug 2021 9:05 PM IST
The matter of appointments of doctors in the King George Medical University of Lucknow
X

किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) की 46वीं कार्य परिषद बैठक सम्पादित की गई। इस बैठक में कार्य परिषद् द्वारा विभिन्न विषयों पर विचार किया गया, जिसमें स्थानांतरण, नियुक्ति, पदोन्नति, सॉफ्टवेयर निर्माण सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसके बाद कुछ मुख्य फैसले लिए गए।

केजीएमयू कार्य परिषद् की बैठक में इन मुद्दों पर बनी सहमति:-

• चिकित्सा विश्वविद्यालय के आईटी सेल में नेटवर्क सेवाओं को सुद्रढ़ करने हेतु टेंडर प्रक्रिया का पालन करते हुए अह्र फर्म को 04 वर्षों के लिए कांट्रेक्ट प्रदान किया गया।

• आईटी सेल द्वारा चिकित्सा विश्वविद्यालय के नेटवर्किंग सेवाओं को सुद्रढ़ करने व आईटी सेल की संपत्तियों को पारदर्शी एवं नियमानुसार क्रय हेतु संदर्भित प्रकरण के सन्दर्भ में गठित टेक्निकल कमेटी में AKTU के सदस्य को नामित किये जाने और AKTU के तकनीकी परामर्शदाता को नियुक्ति किये जाने हेतु सहमति प्रदान की गई।

• चिकित्सा विश्वविद्यालय में पिछले माह हुई सीएफएआर, माइक्रोबायोलॉजी, पीएमआर व दंत चिकित्सा विभागों की शैक्षणिक पदों पर हुई नियुक्ति एवं पदोन्नति की चयन समिति की संस्तुतियों को सहमति प्रदान की गई।

• चिकित्सा विश्वविद्यालय में पारदर्शी परीक्षाओं के संपादन हेतु गठित कमेटी की संस्तुतियों को अनुमोदित किया गया। जिसमें प्रमुखता पारदर्शी एवं स्पष्ट संपादन हेतु एक सुरक्षित सॉफ्टवेयर का विकास करना सम्मिलित है।

• चिकित्सा विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित RHTC बंथरा की सेवाओं को और अधिक सुद्रढ़ किये जाने हेतु मानव संसाधन एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता और अन्य सेवाओं के सम्बन्ध में विभागाध्यक्ष द्वारा प्रेषित प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया।

• चिकित्सा विश्वविद्यालय के लीगल पैनल में हुए परिवर्तन के सन्दर्भ में प्रस्तुत प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।

• बैठक में कार्य परिषद् सदस्यों को कुलाधिपति द्वारा शैक्षणिक पदों पर प्रतिपादित नवीन चयन प्रक्रिया से अवगत कराया गया। साथ ही, विश्वविद्यालय द्वारा उक्त संशोधित प्रक्रिया को लागू किये जाने हेतु तैयार रूप रेखा से भी अवगत कराया गया, जिसको कार्य परिषद् द्वारा सर्वसम्मति प्रदान की गई।

• कार्य परिषद् द्वारा इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के आगामी प्रस्तावित इंस्पेक्शन के द्रष्टिगत अन्य 2 विभागों की 2 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के रिक्त पदों को स्थानांतरित किये जाने हेतु शासन के अनुमोदनार्थ सहमति प्रदान की गई।

• चिकित्सा विश्वविद्यालय के वर्षों से फेल हो रहे चिकित्सक छात्रों के फेल होने के कारणों और प्रकरण निस्तारण हेतु विश्वविद्यालय की गठित कमिटी की संस्तुतियों से कार्य परिषद् को अवगत कराया गया एवं कार्य परिषद् द्वारा इसको अनुमोदित किया गया।

• चिकित्सा विश्वविद्यालय की हास्पिटल एडवाइजरी कमेटी और इंस्टिट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज एवं CRS की गवर्न्मेंटिंग बॉडी की बैठकों की कार्य्व्रतों को अनुमोदित किया गया।

बता दें कि बैठक में कार्य परिषद् को चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासनिक आधार पर लिए गए निर्णयों और निर्गत आदेशों से अवगत कराया गया।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story