TRENDING TAGS :
Lucknow News: KGMU में 'पेशेंट डाइट किचन' के उद्घाटन से तीमारदारों को मिलेगा लाभ, लखनऊ में आज 31153 को लगी वैक्सीन
केजीएमयू में पेशेंट डाइट किचन का उद्घाटन किया गया है। इससे मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को फायदा मिलेगा।
Lucknow News: मंगलवार को राजधानी में कुल 31153 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) में कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) बिपिन पुरी ने 'पेशेंट डाइट किचन' (patient diet kitchen) का उद्घाटन किया, जिससे तीमारदारों को लाभ होगा। तो, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया, 'प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन (vaccination) का कार्य निरंतर किया जा रहा है। कल एक दिन में 16,04,104 डोज व अब तक कुल 9,67,58,345 कोविड वैक्सीन की डोज दी गई है।'
लखनऊ वैक्सिनेशन रिपोर्ट (21 सितंबर)
मंगलवार को लखनऊ में कुल 31153 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 17916 पुरुष व 13237 महिलायें थीं।
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़)- 13821
• 18+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़)- 9048
• हेल्थ केयर वर्कर (पहली डोज़)- 00
• हेल्थ केयर वर्कर (दूसरी डोज़)- 80
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (पहली डोज़)- 15
• फ्रंट लाइन केयर वर्कर (दूसरी डोज़)- 116
• 45+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़)- 3514
• 45+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़)- 2287
• 60+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (पहली डोज़)- 1421
• 60+ वर्ष के लोगों को लगाई गई वैक्सीन (दूसरी डोज़)- 851
ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 834 लोगों को लगी वैक्सीन
मंगलवार को राजधानी के गुरुद्वारा नाका हिंडोला में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहे ऐतिहासिक वैक्सीनेशन सेंटर में कोविशील्ड 734 और को-वैक्सीन की 100 डोज लगाई गई। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह 'मीत' द्वारा दी गई।
इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया' " गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में 18 प्लस और 45 प्लस दोनों वर्गों के लोगों को कोविशील्ड की फर्स्ट और सेकंड डोज लगाई जा रही है। वहीं, को-वैक्सीन की सेकंड डोज लग रही है।" उन्होंने बताया कि हमारे यहां किसी भी बुजुर्ग, विकलांग या किसी भी तरह से मजबूर व्यक्ति के लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं, ताकि उनको कोई परेशानी ना हो और प्राथमिकता के आधार पर उनको वैक्सीन लगाई जाती है।
KGMU में 'पेशेंट डाइट किचन' का किया गया उद्घाटन
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के शताब्दी फेज़-2 में कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी (Bipin Puri) द्वारा "पेशेंट डाईट किचेन" का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति बिपिन पुरी ने कहा, " किचेन नीचे तल पर होने से मरीजों व उनके तीमारदारों को पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन प्राप्त करने में आसानी होगी। साफ़ सफाई व अग्नि से सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह किचेन स्थान उचित है। कुलपति ने आस-पास के निरीक्षण के दौरान अधिक साफ़-सफाई एवं हरियाली का ध्यान रखने हेतु भी निर्देशित किया।"
इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा, रजिस्ट्रार आशुतोष द्विवेदी, सीएमएस प्रो. एसएन शंखवार, प्रो परवेज, प्रो कीर्ति श्रीवास्तव एवं डॉ. डी. हिमांशु उपस्थित रहे।