×

Lucknow News: कुमार केशव फरवरी 2022 तक बने रहेंगे मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी

कुमार केशव मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी 16 फरवरी 2022 तक बने रहेंगे, उनका कार्यकाल इसी वर्ष के 17 फरवरी को खत्म होने वाला था..

Shreedhar Agnihotri
Report Shreedhar AgnihotriPublished By Deepak Raj
Published on: 14 Aug 2021 10:48 AM GMT
Symbolic picture taken from social media
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव का कार्यकाल एक बार फिर छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के कई नगरों कानपुर, आगरा, वाराणसी आदि में चल रहे मेट्रो कार्य को कुमार केशव ही देख रहे हैं। कुमार केशव का कार्यकाल तीन दिन बाद यानी कि 17 अगस्त को खत्म हो रहा था। अब वह 16 फरवरी 2022 तक मेट्रो के एमडी बने रहेंगे। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने सेवा विस्तार के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।


प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)

कानपुर मेट्रो को नवंबर तक ट्रायल रन शुरू करने की जिम्मेदारी होगी

उन पर अब कानपुर मेट्रो को नवंबर तक ट्रायल रन शुरू करने की जिम्मेदारी होगी। इसके पहले वह लखनऊ मेट्रो का कार्य पूरा करा चुके हैं। यहां यह भी बताना जरूरी है कि कानपुर में मेट्रो ट्रेन सितम्बर तक आ जाएगी। इसके बाद अक्टूबर तक दूसरी ट्रेन आ जाएगी। बताया जा रहा हैकि यह ट्रेन लखनऊ से भी ज्यादा एडवांस होगी। इसका ट्रायल नवम्बर में शुरू हो जाएगा। कुमार केशव ने दिल्ली मेट्रो की शुरूआत के समय मेट्रोमैन श्रीधरन के साथ काम किया।


प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स -सोशल मीडिया)

इसके बाद वह आस्ट्रेलिया में बस गए थें लेकिन बाद में श्रीधरन के कहने पर उन्हे वापस भारत बुलाया गया। अगस्त 2014 में उन्होंने लखनऊ मेट्रो का काम संभाला था। इससे पहले वह भारतीय रेलवे में डीएमआरसी के पद पर आए थें। फिर वह आस्ट्रेलिया चले गए थें। वह वहां पर हैनकान कोल प्राइवेट लिमिटेड में बतौर प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर तैनात थें। लेकिन अखिलेश सरकार के दौरान जब मेट्रो का काम शुरू हुआ तो कई टेक्नोक्रेट्स के इंटरव्यूव लेने के बाद तत्कालीन मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कुमार केशव को सलेक्ट किया था।


कुमार केशव का कार्यकाल इससे पहले भी बढाया जा चुका है

इस बार भी कुमार केशव के कार्यकाल के खत्म होने के पहले 28 अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए आवेदन किया था पर कुमार केशव के अनुभव को देखते हुए उन्हे फिर से ले लिया गया। वह पिछले सात वर्षो से मेट्रो का कामकाज देख रहे हैं। राज्य सरकार नहीं चाहती है कि आगरा वाराणसी और कानपुर में चल रहे मेट्रो के काम के शुरू होने के पहले कोई दूसरे अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए। इससे पहले कुमार केशव का कार्यकाल अगस्त 2019 में दो वर्ष के लिए बढाया जा चुका है।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story