TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन व मेयर बीमार बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचीं, पढ़ें लखनऊ की मुख्य खबर
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लेते हुए शहर के कई जोन में बने अवैध निर्माण को ढ़ाहे जाने की योजना बना ली है।
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने आदेश दिया था कि वह अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, जिससे प्राधिकरण की धूमिल छवि को सुधारा जा सके। जिसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण बुधवार को बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। 11 अगस्त को राजधानी मे बड़े स्तर पर अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। हर जोन में 2 अवैध निर्माणों को चिन्हित किया गया है। जिस पर एलडीए का बुलडोजर चलेगा और अवैध निर्माण करने वालों को कड़ा संदेश दिया जाएगा।
162 बीघे पर हुई अवैध प्लाटिंग जब्त
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 13 फर्जी बिल्डरों द्वारा की गई प्लाटिंग को ध्वस्त करने का आदेश दे दिया है। एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने इन 13 बिल्डरों द्वारा 162 बीघे में की अवैध प्लाटिंग को जब्त कर उसमें हुए निर्माण पर जमींदोज करने का फरमान जारी कर दिया है। इनके द्वारा सुल्तानपुर रोड और रायबरेली रोड स्थित मोहनलालगंज, गोसाईगंज, अंसल पीजीआई, सुशांत गोल्फ सिटी के पास अवैध प्लाटिंग कराई गई थी। अगर आप भी इनके झांसे में आकर जमीन खरीद लिए हैं तो उसकी पूरी जांच अवश्य करा लें।
कहां-कहां हुई है अवैध प्लाटिंग
पिंकू शुक्ला द्वारा मोहनलालगंज के मौजा में ढाई बीघे में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।
अविचल निदेशक स्पेसिबल इन्फ्रा एलएलप कंपनी द्वारा 6290 वर्गमीटर भूखंड पर 15 भूखंड काटकर प्लाटिंग की गई।
नागेंद्र यादव व भरत बाधवानी की पांच बीघे में अवैध प्लाटिंग की थी
विनोद गौतम व मुकेश ने चार बीघे में अनधिकृत प्लाटिंग की
अंशुमान सिंह व बाबी तिवारी ने 25 बीघे में अवैध प्लाटिंग की
सुशांत गोल्फ सिटी में राम गोपाल, कैलाशनाथ शुक्ला व लल्लूराम द्वारा डेढ़ बीघे की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई
सरस्वती देवी, आइबी तिवारी, राज चौधरी व ललित शुक्ला के पांच बीघे में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई हुई।
पीजीआइ के पास राम उजागर, राम सुमरिन, आनंद कुमार द्वारा करीब 1330 हेक्टेअर की भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई
चंद्रशेखर सिंह व रवि प्रताप ने 5500 वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग की थी
अमित यादव ने चार बीघे में प्लाट काट रखे थे। इसी तरह करन सिंह ने 40 बीघे, विकास वर्मा ने 15 बीघे और बृजेश वर्मा, रवि सिंह व गोपाल वर्मा 55 बीघे में अवैध प्लाटिंग कर रहे थे।
डायरिया से बच्चों की मौत के बाद हड़कंप, DM ने अफसरों को तलब किया, मेयर ने दिए जांच के आदेश
Lucknow News: राजधानी में दूषित पानी से फैले डायरिया की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार सुबह हजरतगंज इलाके के बालू अड्डे पर नगर आयुक्त से लेकर स्वास्थ्य महकमा और जलकल विभाग के तमाम बड़े अफसर दौरा करने पहुंचे और वहां के हालात को देखा। जिसके बाद अब जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नगर निगम,जलकल विभाग से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
डीएम अभिषेक प्रकाश अधिकारियों के साथ बैठक में वहां बीमारी कैसे फैली, दो मासूमों की जान कैसे गई, अभी कई बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं इसके पीछे किसी की लापरवाही है या कोई और वजह इस पर अधिकारियों से बात कर आगे की कार्रवाई करेंगे। बता दें बालू अड्डे पर रहने वाले गरीब तबके के लोगों का आरोप है कि उनके घर दूषित पानी आता था जिसे पीने से बीमारी फैली।
मेयर संयुक्ता भाटिया ने बच्चों का जाना हाल
वहीं महापौर संयुक्ता भाटिया भी बीमार बच्चों का हाल जानने के लिए हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल पहुंचीं। मेयर ने डॉक्टरों से बीमार बच्चों का हाल जाना और परिजनों से बात कर कड़ा एक्शन लेने की बात कही है। महापौर ने बालू अड्डे पर सीवर लाईन और पानी की पाईप तोड़ने के आरोपी ठेकेदार के विरुद्ध जांच के आदेश भी दिए हैं।
चिकित्सा अधिकारी घर-घर बांट रहे दवा
एकाएक लोगों के बीमार होने से स्वास्थ्य महकमे में मचे हड़कंप के बाद मंगलवार सुबह 4 और मरीज अस्पताल में भर्ती हुए, नगर निगम के अधिकारी भी हमदर्दी सर्दी दिखाने पहुंचे, स्वास्थ्य महकमा घर-घर दवा बांट रहा है और पानी में दवा मिलाकर पीने की बात कही है।
घर में आता था दूषित पानी
बता दें नाला चोक होने के कारण यहां बरसात में लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है, नाले के अन्दर से पीने वाली पाइपें पूरे मोहल्ले के घरों में हैं, यही पानी लोग पीते थे जिससे यहां बीमारी फ़ैल गई।
पूरा मामला क्या है?
दरअसल राजधानी के हजरतगंज के बालू अड्डे मोहल्ले में डायरिया का कहर एकाएक इस कदर बढ़ गया है, कि इसकी चपेट में दर्जनों बच्चे आ गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक दूषित पानी पीने की वजह से करीब 100 बच्चे बीमार हो गए हैं, जबकि दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों को दवाईयां बांटी और साथ ही पानी को उबालकर पीने की सलाह दी। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि उल्टी, दस्त, बुखार जैसी समस्या होने पर वे 0522-2622080 पर सूचित करें। स्वास्थ्य विभाग की टीम फौरन घर पर पहुंचेगी और इलाज के लिए जरुरी चीजे मुहैया करवायेगी।