×

Lucknow News: 24 सितंबर को LDA गोमती नगर विस्तार के 12 अपार्टमेंटों के मेंटेनेंस फंड को करेगा जारी

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी अक्षय त्रिपाठी कल यानी 24 सितंबर को गोमती नगर के कुछ अपार्टमेन्टों के आरडब्ल्यूए को अनुरक्षण शुल्क की एफडी सौंपेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 23 Sept 2021 11:09 PM IST
LDA
X

लखनऊ: LDA वीसी अक्षय त्रिपाठी

Lucknow News: एलडीए ने गोमती नगर विस्तार के रिवर व्यू अपार्टमेण्ट और ग्रीनवुड अपार्टमेण्ट में रहने वाले आवंटियों को बड़ी राहत दी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अनुरक्षण शुल्क और कारपस फण्ड जारी करने की कवायद शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी इन 12 अपार्टमेन्टों के रेजीडेण्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेंटेनेंस फण्ड के रूप में कुल एक लाख एक करोड़ 21 लाख 90 हजार 694 रुपये की एफडी सौपेंगे।

बता दें इन अपार्टमेन्टों के आरडब्ल्यूए लम्बे समय से अनुरक्षण शुल्क, कारपस फण्ड दिये जाने की मांग कर रहे थे। उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए फण्ड रिलीज करने का आदेश जारी किये थे।

प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक राजीव कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कारपस फण्ड एवं अनुरक्षण शुल्क वापस किये जाने के लिए उपाध्यक्ष द्वारा सचिव, वित्त नियंत्रक, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, सम्पत्ति अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी की समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर कारपस फण्ड एवं अनुरक्षण शुल्क की अवशेष धनराशि में से 10 प्रतिशत धनराशि रोककर शेष धनराशि दिये जाने के आदेश पारित कर दिया गया है।

अनुरक्षण शुल्क की एफडी कल सौंपी जाएगी

जो 10 प्रतिशत रोकी गई धनराशि है उसे अन्य खर्चों के मिलान किए जाने के बाद वापस की जाएगी। हस्तांतरित किये जाने वाली धनराशि एफडीआर के रूप में होगी, जो कि प्राधिकरण द्वारा आरडब्ल्यूए के साथ संयुक्त हस्ताक्षर से जारी होगी। वित्त नियंत्रक ने बताया कि यमुना, बेतवा, शिप्रा, सतलज, सरस्वती, रोहिणी, राप्ती, कावेरी, गंगा, अलकनंदा एवं ग्रीनवुड अपार्टमेन्ट ब्लाक-आई, जे और ब्लाक-एच के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को एफडी के लिए फार्म दिये जा चुके हैं, जिन्हें उनके द्वारा भरकर यूको बैंक की प्राधिकरण भवन शाखा में जमा किया गया है। अब वीसी अक्षय त्रिपाठी कल यानी 24 सितंबर को इन अपार्टमेन्टों के आरडब्ल्यूए को अनुरक्षण शुल्क की एफडी सौंपेंगे।

अपार्टमेन्ट का नाम धनराशि

यमुना 17,10,695

बेतवा 3,34,270

शिप्रा 8,33,520

सतलज 11,14,357

सरस्वती 14,18,840

रोहिणी 2,36,792

राप्ती 6,60,056

कावेरी 5,04,488

गंगा 21,84,695

अलकनंदा 21,77,712

ग्रीनवुड अपार्टमेंट ब्लाक-एच 5,55,961

ग्रीनवुड अपार्टमेंट ब्लाक-आई, जे 4,59,308




Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story