TRENDING TAGS :
Lucknow News: गोमती किनारे फिर दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत
Lucknow News: कई महीनों से लखनऊ में लुकाछिपी खेल रहा ये तेंदुआ काफी दिनों से गायब था, लेकिन बुधवार रात इकाना स्टेडियम के पास गोमती नदी के किनारे एक बार फिर दिखा तो वहां रहने वाले लोगों की बेचैनी फिर से बढ़ गई।
Lucknow News: लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पास गोमती नदी के किनारे तेंदुए के दिखने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। इससे पहले सुल्तानपुर रोड सीजी सिटी और मस्तेमऊ गांव के जंगल में पहली बार तेंदुआ 22 जुलाई 2021 को दिखा था। वन विभाग की टीम आज मौके पर पहुंचेगी। तेंदुए को देख लोगों में दहशत का माहौल है।
राजधानी में एक बार फिर तेंदुए की दस्तक से लोगों की बेचौनी बढ़ गई है। कई महीनों से लखनऊ में लुकाछिपी खेल रहा ये तेंदुआ काफी दिनों से गायब था, लेकिन बुधवार रात इकाना स्टेडियम के पास गोमती नदी के किनारे एक बार यह फिर दिखा तो वहां रहने वाले लोगों की बेचौनी फिर से बढ़ गई। गोमती किनारे दिखे तेंदुए की तस्वीर किसी ने अपने मोबाइल में कैद की और अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आज आएगी वन विभाग की टीम
गोमती किनारे दिखे तेंदुए की तस्वीर वायरल होने के बाद आज यहां वन विभाग की टीम पहुंच कर उसके पंजे के निशान को देखकर आगे की कार्यवाही करेंगे। तेंदुए की फोटो मस्तेमऊ गांव के पास की बताई जा रही है। मस्तेमऊ गांव के लोगों ने तेंदुआ देखने की बात कही है। वह अपने मवेशी तलाशने निकले थे। हालांकि तेंदुआ दिन में नहीं दिखा। मस्तेमऊ गांव के पास तक जंगल होने के कारण ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत बनी हुई है। पिछले एक महीने से ये तेंदुआ लखनऊ शहर और उसके आस-पास के इलाकों में घूम रहा है लेकिन वन विभाग की टीम उसे अभी तक पकड़ नहीं सकी है।
22 जुलाई को पहली बार दिखा था तेंदुआ
बता दें कि इससे पहले सुल्तानपुर रोड सीजी सिटी और मस्तेमऊ गांव के जंगल में पहली बार तेंदुआ 22 जुलाई 2021 को दिखा था। जिस दीवार पर तेंदुआ बैठा दिखा था, वहां पर उसके बाल भी मिले थे। वन विभाग की टीम ने दीवार पर तेंदुआ के मिले बाल को कब्जे में ले लिया था। वन विभाग की टीम ये पता लगाने में जुटी थी कि वह मादा है या नर, इसकी जांच के लिए बाल को फॉरेंसिक लैब भेजा गया था। वन विभाग ने सीजी सिटी के आसपास रहने वालों को सतर्क रहने को कहा था, लेकिन करीब एक महीने बाद बुधवार रात को फिर दिखे तेंदुए ने लोगों की धड़कन को और बढ़ा दिया है।