×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: KGMU में 'राष्ट्रीय पोषण माह' का आयोजन, सीनियर डाइटीशियन सुनीता सक्सेना सम्मानित

Lucknow News: कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा ने कहा कि पोषण माह मानव शरीर के लिये सही पोषण के महत्व और भूमिका पर प्रभाव डालता है।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Shweta
Published on: 28 Sept 2021 9:16 PM IST
National Nutrition Month organized in KGMU
X

KGMU में 'राष्ट्रीय पोषण माह' का आयोजन

Lucknow News: मंगलवार को राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के कलाम सेंटर में यूनिवर्सिटी के इनवायरमेंट डिपार्टमेंट द्वारा 'राष्ट्रीय पोषण माह' (National Nutrition Month) का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम 'जन्म से ही आहार' (Feeding Smart Right From Start) रही।

पोषण व्यक्ति के समग्र विकास में महत्वपूर्ण


कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा ने कहा कि पोषण माह मानव शरीर के लिये सही पोषण के महत्व और भूमिका पर प्रभाव डालता है। तो, प्रो. एस एन शंखवार (CMS, KGMU Prof. SN Sankhwar) ने कहा कि पोषण व्यक्ति के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसकी आम जन को जानकारी होना आवश्यक है। इस मौके पर जानकारियों से पूर्ण विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

इन छात्रों को मिला पुरस्कार


• पोस्टर प्रतियोगिता

प्रथम - पूजा गुप्ता

द्वितीय-सौंदर्य रत्ना सिंह

तृतीय-प्रिया मिश्रा

• वीडियो क्लिपिंग प्रतियोगिता

प्रथम -शालिनी श्रीवास्तव

द्वितीय -पूजा गुप्ता

तृतीय -स्नेह रत्ना

• क्विज प्रतियोगिता

प्रथम -स्नेह रत्ना

द्वितीय-प्रियंका घोष

तृतीय -प्रिया मिश्रा

• हेल्दी रेसेपी प्रतियोगिता

सृष्टि मिश्रा

• किचेन प्रतियोगिता

किचेन वर्कर

प्रथम -विषभ तिवारी

द्वितीय -दीपक गौतम

तृतीय -विकास वर्मा

• छात्र (एम बी बी एस)

प्रथम -रवि सिंह

द्वितीय -अनुज कुमार

तृतीय - निमेष कुमार

सीनियर डाइटीशियन सुनीता सक्सेना सम्मानित


कोविड के दौरान विशेष योगदान के लिए सीनियर डाइटीशियन सुनीता सक्सेना को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी इनवायरमेंट डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो विनीत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि में रूप में एसजीपीजीआई की सीनियर डाइटीशियन डॉ. रमा मौजूद थीं।प्रो. परवेज, डॉ. डी हिमांशु, डॉ. ऋचा खन्ना सहित छात्र-छात्रायें भी उपस्थित रहे।



\
Shweta

Shweta

Next Story