×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Skywalk: लखनऊ में इन 4 जगहों पर स्काई वॉक, अब राजधानी के लोगों को जाम से मिलेगी राहत

Lucknow News: लखनऊ के चार विभिन्न भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर अब स्काई वॉक बनाने को लेकर मंज़ूरी मिल गई है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 12 Jan 2022 12:11 PM IST
lucknow
X

लखनऊ (फोटो-सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे वाहनों के चलते ट्रैफिक और जाम लगने की समस्या आम हो गयी है। लोगों को शहर के भीतर ही एक स्थान से दूसरे तक जाने के लिए घंटों तक का समय लग जाता है।

इन सबके अतिरिक्त चौराहों पर पैदल चलने वाले यात्रियों को अतिरिक्त समस्या का सामना करना पड़ता हैं। लखनऊ में बढ़ रहे निजी वाहनों की संख्या के चलते पैदल यात्रियों को चौराहों पर सड़क पार करने में काफी समस्या होती है लेकिन जल्द ही यह समस्या दूर होने वाली है।

लखनऊ में स्काई वॉक
Lucknow Skywalk

लखनऊ के चार विभिन्न भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर अब स्काई वॉक (Lucknow Skywalk) बनाने को लेकर मंज़ूरी मिल गई है। इन स्काई वॉक के निर्माण के चलते लोगों को अब लोगों को चौराहों पर सड़क पर करने के लिए घंटों इंतेज़ार नहीं करना पड़ेगा।

आमतौर पर ऑफिस, स्कूल अथवा किसी आवश्यक कार्यों हेतु अपने घर से पैदल निकले लोगों को ट्रैफिक के चलते सड़क के एक ओर से दूसरे ओर जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब जल्द ही यह समस्या दूर होने वाली है। इन 4 स्काई वॉक की मदद से लोग आसानी से पैदल चलकर सावधानी पूर्वक सड़क पर कर सकेंगे।

हालांकि, लखनऊ में पहले से ही कई चौराहों पर स्काई वॉक (Lucknow Skywalk) मौजूद है तथा हम आसानी से उन जगहों पर स्काई वॉक के चलते पैदल यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को देख सकते हैं। लखनऊ को इन 4 नए स्काई वॉक की सौगात स्मार्ट सिटी परियोजना (smart city project) के अंतर्गत प्राप्त हुई है।

लखनऊ में निम्न 4 जगहों पर निर्मित होंगे स्काई वॉक-
Lucknow Skywalk Places

1. स्वास्थ्य भवन

2. मनकामेश्वर चौराहा

3. डालीगंज चौराहा

4. कपूरथला चौराहा व गोमती नगर का दयाल पैराडाइस चौराहा ( दोनों में से किसी एक पर निर्णय होना बाकी)

इन स्काई वॉक (Lucknow Skywalk) के निर्माण से विशेषकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को आसानी और सुरक्षापूर्वक सड़क पर करने में मदद मिलेगी।

Lucknow News, Lucknow Skywalk Places, Lucknow Skywalk, lucknow mein kin jagahon par skywalk hoga, Lucknow mein skywalk kaha par hoga , skywalk places in lucknow, lucknow latest news in hindi, lucknow ki taja khabar, up news today, smart city project, smart city project lucknow, lucknow skywalk route, swasthya bhawan lucknow, mankameshwar mandir in lucknow, mankameshwar chauraha, Daliganj chauraha, Kapoorthla lucknow, Kapoorthla chauraha, gomti nagar lucknow, gomti nagar dayal paradise



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story