TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ साइकिलिंग संघ का गठन, उत्कर्ष त्रिपाठी बने अध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ में साइकिलिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ साइकिलिंग संघ का गठन किया गया है।
Lucknow News: भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार से लेकर अब सभी राज्य सरकार सजग हो गई है। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी खेल को लेकर दिलचस्पी दिखा रहें हैं। जैसे की आप देखें की ओडिसा सरकार ने अगले दस सालों के लिए हाकी का स्पांसर करने का फैसला किया है ताकि खिलाड़ियों को कोई भी परेशानी न हो। सभी चीजें खिलाड़ियों को समुचित ढ़ंग से मिल सकें। इसी कड़ी में यूपी सरकार ने साइकलिंग को बढ़ावा देने के लिए साइकलिंग संघ का गठन किया है ताकि इस खेल को बढ़ावा दिया जा सके। जिससे हमारे खिलाड़ी भी देश का नाम रोशन करें।
आपको बता दें कि लखनऊ में साइकिलिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए लखनऊ साइकिलिंग संघ का गठन किया गया है। नवगठित कार्यकारिणी में उत्कर्ष त्रिपाठी अध्यक्ष, अनुराग बाजपेयी सचिव व कोषाध्यक्ष कपिल बाजपेयी को बनाया गया है। यह गठन उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया। डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने आर्शीवचन में कहा कि साइकिलिंग के द्वारा हेल्थ व फिटनेस को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाया जा सकता है और पीएम के फिट इंडिया के सपने को साकार किया जा सकता है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष उत्कर्ष त्रिपाठी ने बताया कि भविष्य में खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए संघ चैंपियनशिप और सेमिनार कराएगा। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को लखनऊ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा.सैयद रफत ने भी शुभकामनाएं दी।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी इस प्रकार हैंः-
अध्यक्षः उत्कर्ष त्रिपाठी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: आनन्द किशोर पाण्डेय,
उपाध्यक्ष: कैप्टन अक्षय जायसवाल, रोहित विक्रम सिंह,
सचिव: अनुराग बाजपेयी
संयुक्त सचिव: संजीव मिश्रा, अविरल सिन्हा, कनव अरोड़ा, अर्पन कपूर, चंद्र प्रकाश दुबे
कोषाध्यक्ष: कपिल बाजपेयी
कार्यकारिणी सदस्य: गोवर्द्धन सिंह, संतोष जायसवाल, सूरज सिंह, अरूण शर्मा, नदीम अहमद, विकास मिश्रा, ओमप्रकाश।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।