×

Lucknow News: 30 पीसीएस अधिकारी प्रोन्नत होकर बनेंगे आईएएस

उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारियों के लिए एक अच्छी खबर है। 30 पीसीएस अधिकारी जल्द ही आईएएस बनने जा रहे हैं।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 9 Aug 2021 8:05 PM IST
upsc
X

संघ लोक सेवा आयोग की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारियों के लिए एक अच्छी खबर है। 30 पीसीएस अधिकारी जल्द ही आईएएस बनने जा रहे हैं। इसमें सभी अधिकारी 1998, 1999 और 2000 बैच के हैं। जिन अधिकारियों को पीसीएस से आईएएस बनना है उनमें उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन के सचिव पवन गंगवार सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। इन अधिकारियों में 30 पीसीएस अफसर प्रोन्नत होकर आईएएस बनेंगे। जबकि 2 पीसीएस अधिकारियों का लिफाफा पहले से ही बंद है।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1996-97 बैच के 31 पीसीएस अफसरों की बाधित डीपीसी के काफी जद्दोजहद के बाद फाईनल होने के बाद से इस कैडर के प्रमोशन का सिलसिला चल रहा है। अब 1998 बैच के शेष बचे चार अधिकारियों में अशोक कुमार, महेश प्रसाद, गौरव वर्मा और रजनीश चंद्र के नाम को यदि छोड़ दिया जाय तो 1998 का पूरा बैच प्रोन्नत हो आईएएस बन चुका है।

वैसे उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से संघ लोक सेवा आयोग को प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों की सूची भेज दी है। केवल डीपीसी होनी बाकी है।

इसी तरह वर्ष 2021 में प्रोन्नत पाने वालों में 1998 बैच के अधिकारी बचे हैं। जबकि 1999 बैच के अलावा तथा 2000 बैच के भी अधिकारियों का नाम इसमें शामिल है। 1999 बैच के प्रमोट होने वाले अफसरों में मनोज कुमार राय (टापर), पवन कुमार गंगवार, निधि श्रीवास्तव, खेमपाल सिंह, संजय चौहान, सुनील कुमार चौधरी, संतोष कुमार शर्मा, अरुण कुमार, श्री प्रकाश गुप्ता, श्याम बहादुर सिंह, उदय सिंह, बृजेश कुमार, हरिकेश चौरसिया, महेंद्र सिंह, रविन्द्र पाल सिंह, अनिल कुमार और प्रभुनाथ हैं।

2000 बैच में वंदना त्रिपाठी (टापर), धनंजय शुक्ला, समीर वर्मा, अर्चना गहरवार, कुमार विनीत, विशाल सिंह और कपिल सिंह प्रोन्नत हो बनेंगे। जबकि भीष्म लाल (1994) और घनश्याम सिंह (1997) का लिफाफा अब तक बंद है। बताते चलें कि वर्ष 2000 में यूपी से उत्तराखंड के अलग होने के बाद प्रदेश के कुछ अफसरों को उत्तराखंड कैडर आवंटित हुआ था।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story