×

Lucknow News: SGPGI के 26वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे शामिल, छात्रों को देंगे डिग्रियां

राजधानी के रायबरेली रोड़ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में 27 अगस्त को 26वां दीक्षांत समारोह..

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Raj
Published on: 24 Aug 2021 11:54 PM IST (Updated on: 25 Aug 2021 2:03 PM IST)
Symbolic photo taken from social media
X
सांकेतिक तस्वीर (सोर्स-सोशल  मीडिया)

Lucknow news: राजधानी के रायबरेली रोड़ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में 27 अगस्त को 26वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। वहीं, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि 'छः अस्पतालों को सेफ हाउस के रूप में तैयार किया गया है।' तो, पीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमन ने बताया कि 'राष्ट्रपति करीब 150 छात्र और छात्रों को डिग्री देंगे।'

पहली बार पीजीआई के किसी समारोह में होंगे शामिल


मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल

बता दें कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के किसी भी समारोह में शामिल होंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति के आने की ख़बर पंद्रह दिनों पहले ही पुष्टि हो गई थी। जिसके बाद से ही संस्थान में तरह-तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई थी। इस संबंध में पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि 'राष्ट्रपति के शामिल होने की सहमति राष्ट्रपति भवन से मिल गई थी। संस्थान समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द रिहर्सल होगी। डॉ. धीमन बताते हैं कि राष्ट्रपति करीब 150 छात्र और छात्राओं को डिग्री देंगे। इसके अलावा तीन मेडल दिए जाएंगे।'

अस्पतालों के प्राइवेट वार्ड में 6-10 बेड़ों की व्यवस्था

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। वह 26 अगस्त को लखनऊ आएंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए छह अस्पतालों में सेफ हाउस बनाया गया है और अस्पतालों को अर्लट कर दिया गया है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अस्पतालों के प्राइवेट वार्ड में 6 से 10 बेडों की पूरी व्यवस्था रहेगी। एडववांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस को मुस्तैद कर दिया गया है।

इन छः अस्पतालों को बनाया गया सेफ हाउस

राष्ट्रपति के लखनऊ प्रस्थान को ध्यान में रखते हुए केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, कमांड, लोकबंधु और सिविल अस्पताल को सेफ हाउस बनाया गया है। इसमें वेंटिलेटर से लेकर दूसरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। सेफ हाउस में दिल, हड्डी, मेडिसिन, पल्मोनरी मेडिसिन व एनस्थीसिया विशेषज्ञों की तैनाती की गई है। नर्स-टेक्नीशियन को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा इमरजेंसी दवाएं भी रखवा दी गई हैं। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ टीम की कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच भी करवाई जाएगी। degreesdegrees



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story