TRENDING TAGS :
Pt. Deendayal Upadhyay Jayanti: इस साल पं दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती अलग ढंग से मनाएगी भाजपा, व्यापक स्तर पर हो रही तैयारी
भाजपा हर साल पार्टी के युगपुरुष पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को मनाती आ रही है पर इस साल वह सरकार से लेकर संगठन तक इसे व्यापक स्तर पर मनाएगी।
Pt. Deendayal Upadhyay Jayanti: वैसे तो भाजपा हर साल पार्टी के युगपुरुष पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को मनाती आ रही है पर इस साल वह सरकार से लेकर संगठन तक इसे व्यापक स्तर पर मनाएगी। इसके लिए सरकारी स्तर पर गरीब कल्याण मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जो सभी विकास खंडों में लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर पर प्रदेश में 'गरीब कल्याण मेला' आयोजित किया जाएगा। सभी 826 विकास खण्डों पर वृहद आयोजन किया जाए। मेले में दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग वितरण, विभिन्न पेंशन, आवास और स्वरोजगार योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को योजना से जोड़े जाने के साथ-साथ आरोग्य मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। बैंकों से समन्वय स्थापित कर विशेष ऋण शिविर लगाए जाएं। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व, 19 सितम्बर, से आरोग्य मेलों का आयोजन भी प्रारम्भ हो रहा है, इन आयोजनों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जाए।
कल्याण सिंह से लेकर राजनाथ सिंह की सरकार तक कई पार्कों मूर्तियों पर हुआ काम
इससे पहले भी भाजपा सरकार पं दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कई योजनाओं और पार्को आदि का निर्माण कर चुकी है। कल्याण सिंह की सरकार में लखनऊ के चार बाग के पास दीनदयाल स्मृतिका का निर्माण कराया गया था। यहीं नहीं, जब राजनाथ सिंह की भाजपा सरकार थी तो उसे समय भी उनके नाम पर लखनऊ में एक बडे पार्क का निर्माण कराया जा चुका है।
योगी सरकार ने पंडित दीनदयाल के नाम पर शुरू की कई योजनाएं
योगी सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना का शुभारंभ कर चुकी है। इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में शोध पीठ की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। उनके नाम पर प्रदेश में आदर्श नगर पंचायत, मॉडल विद्यालय भी संचालित कराए जा रहे हैं। पंडित दीन दयाल ग्रामोदय रोजगार योजना के तहत प्रदेश के हर जिले में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।
पत्रकारों के लिए बनवाया दीनदयाल उपाध्याय सूचना भवन
यहीं नहीं, पिछले साल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल की जयंती पर लखनऊ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सूचना भवन का लोकार्पण करते हुए पत्रकारों को एक बड़ा तोहफा दे चुके हैं।
अब संगठन स्तर पर शुरू होंगे 19 सितम्बर से कार्यक्रम
वहीं दूसरी तरह सांगठनिक स्तर पर भी पार्टी ने अपने कार्यक्रम बनाने शुरू कर दिए हैं। पं दीनदयाल की जयन्ती पर 19 सितंबर से कई कार्यक्रम शुरू हो जाएगें। इन आयोजनों के तहत भाजपा सभी शक्ति केंद्रों पर चौपाल का आयोजन करेगी। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में एक बडा कार्यक्रम होगा। इसके बाद 20 सितंबर को सभी विधायक विकास कार्यों और उपलब्धियों को ले जाने का काम विधायकों को सौंपा जाएगा। कार्यक्रमों की श्रंखला में 26 सितंबर को पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपलब्धियों के साथ लोगों से संवाद का काम करेगें।