TRENDING TAGS :
Lucknow: स्कूली बच्चों ने शिक्षा भवन पर किया प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरा मामला
कोरोना काल में फीस पूरी न कर पाने की वजह से जिन बच्चों की की पढ़ाई बाधित हुई है उन्होंने एडवा के बैनर तले शिक्षा भवन पर अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए प्रदर्शन किया।
लखनऊ: कोरोना काल (Coronavirus Pandemic) में स्कूलों द्वारा फीस माफ ना किए जाने के कारण कई बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है।
जिन बच्चों की की पढ़ाई बाधित हुई है उन्होंने एडवा के बैनर तले शिक्षा भवन पर अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए प्रदर्शन किया।
बच्चों का कहना था कि स्कूल द्वारा ऑनलाइन शिक्षा करायी जा रही है, लेकिन हममें से कई ऐसे बच्चे भी हैं जिनके पास मोबाइल नहीं है ऐसे में हम पढ़ायी कैसे करें।
वहीं इस मामले में संस्था की अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि बच्चों के पास स्मार्ट फोन न होने के कारण या इंटरनेट की उपलब्धता न होने के कारण कमजोर आर्थिक स्थिति के परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
साथ ही प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से कोरोनाकाल की बकाया फीस वसूली जा रही है।
फीस न देने की स्थिति में स्कूलों द्वारा बच्चों के रिजल्ट रोके जा रहे हैं या उन्हें आनलाइन शिक्षा के ग्रुप से बाहर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कई स्कूल प्रशासन फ़ीस वसूली के नाम पर वार्षिक फीस ली जा रही है।
जबकि कोरोना काल में जब विद्यालय बंद हैं तो बिजली पानी और रखरखाव का खर्च नहीं हुआ।