TRENDING TAGS :
Lucknow News: एडवा समर्थकों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुलिस से झड़प
Lucknow News: देश में लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में एडवा समर्थकों ने राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक पर जमकर प्रदर्शन किया।
Lucknow News: देश में लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में एडवा समर्थकों ने राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक पर जमकर प्रदर्शन किया। क़रीब 50 की संख्या में परिवर्तन चौक पहुँचे महिला समर्थकों ने उत्तर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।
एडवा प्रदेश अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि पूरे देश में जबसे बीजेपी सरकार आयी है तबसे पूरे देश में महंगाई आसमान छू रही है। बात चाहें पेट्रोल के दाम की हो या रसोई गैस की सरकार इनके दामों पर कोई भी अंकुश नहीं लगा रही है।
महिला सुरक्षा में भी फेल रही योगी सरकार
महंगाई के साथ साथ अगर महिला सुरक्षा की बात करें तो योगी सरकार उसमें भी फेल होती नज़र आ रही है। पंचायत चुनाव में कितने ही महिला की अस्मिता को तार-तार किया गया, लेकिन बावजूद इसके किसी भी अपराधी के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाई नहीं की गयी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को रोकने के प्रयास किया जिसपर पुलिस और कार्यकर्ताओं ने हल्की फुल्की झड़प भी हुई। पुलिस के समझाने पर प्रदेश अध्यक्ष मधु गर्ग ने पुलिस को ज्ञापन सौंप दिया।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।