×

Lucknow News: शिक्षक अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

Lucknow News Today In Hindi: अपनी मांगों को लेकर बेसिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा के सामने जमकर प्रदर्शन किया, इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई। जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया है।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Shreya
Published on: 14 Dec 2021 5:54 PM IST (Updated on: 14 Dec 2021 6:41 PM IST)
Lucknow News: शिक्षक अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प
X

(फोटो- न्यूजट्रैक) 

Lucknow News Today In Hindi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में विधानसभा के सामने बेसिक शिक्षक अभ्यर्थियों (Basic Shiksha Candidates) ने रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों (Teacher Candidates) ने उत्तर प्रदेश सरकार (UP Yogi Government) के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। मौक़े पर पहुंची पुलिस के साथ शिक्षक अभ्यर्थियों की झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिसकर्मी ने अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि सहायक शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से अधिक लखनऊ में धरना दे रहे हैं। इनका कहना है कि इसके बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार इनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रही है। बता दें कि इन अभ्यर्थियों की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 1 लाख 37 हजार शिक्षकों की भर्ती पूर्ण की जाए। इसके साथ 68 हजार 500 शिक्षक भर्ती की रिक्त 22 हजार सीटों को 69 हजार भर्ती से जोड़ा जाए।

लखनऊ - अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे है शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज फिर विधानसभा के सामने जबरदस्त सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।ये सभी अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े पदों भरे जाने को लेकर अपनी मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।तभी मौके पर इन्हें रोकने के लिये पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ विधानसभा के सामने पहुंच गए और इन्हें रोकने का प्रयास करने लगे।जिसके परिणामस्वरूप शिक्षक अभ्यर्थियों व पुलिस के बीच लम्बी झड़प भी हो गयी है।पुलिस ने कई शिक्षक अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया है।

इन शिक्षक अभ्यर्थियों की सरकार से नाराज़गी की मुख्य वजह ये है सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पांच साल में भी पूरी नही की जा सकी है।जबकि आधे अभ्यर्थियों को तो नियुक्ति मिल चुकी है जबकि आधे अभ्यर्थी नियुक्ति के लिये भटक रहे हैं।इसलिये आज फिर इन शिक्षक अभ्यर्थियों ने विधानसभा के सामने सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिये आंदोलन का रास्ता चुना है।इन शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने गत 16 दिसम्बर 2016 में शिक्षकों की 12460 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था।मार्च 2017 में समीक्षा के नाम पर भाजपा सरकार ने इन भर्तियों पर रोक लगा दी।जबकि समीक्षा के दौरान भर्तियां सही पायीं गयीं।अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुकद्दमा भी जीत लिया है।इसके बाद भी सरकार भर्तियां शुरू नहीं कर रही है।

शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि जनपदों बीएसए कार्यालय में शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा हैं उन्हें स्कूल भी आवंटित हो चुके हैं लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें नियुक्ति नहीं मिल रहीं हैं।ऐसा लगता है कि सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों की पीड़ा को नही समझ रही है इसलिये वो शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्तियां देना नहीं चाह रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story