TRENDING TAGS :
Lucknow News Today: नवाबों की नगरी में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, गर्म कपड़े में दिखे लोग, देखें ये तस्वीरें
Lucknow News Today: लखनऊ में ठंड ने अपने आने का एहसास करा दिया है। सोमवार की सुबह नवाबों की नगरी धुंध की सफ़ेद चादर में लिपटी हुई नज़र आयी। देखिए न्यूज ट्रैक के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी की ये तस्वीरें...
साइकिल चलाते युवक (फोटो- न्यूज ट्रैक)
Lucknow News Today: दीपावली के जाने के बाद ही राजधानी लखनऊ में ठंड (Winter 2021) ने अपने आने का एहसास करा दिया है। सोमवार (08 नवंबर) की सुबह नवाबों की नगरी धुँध की सफ़ेद चादर में लिपटी हुई नज़र आयी।
सोमवार को लखनऊ में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग गर्म कपड़े पहने हुए नज़र आए।
सकड़ पर टहलता युवक (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी न्यूज ट्रैक)
हालाँकि कि मौसम विभाग के अनुसार सुबह लखनऊ में दिखने वाली धुँध की सफ़ेद चादर कोहरे की नहीं बल्कि स्मॉग (Smog) की है।
मार्निंग वॉक करते लोग (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी न्यूज ट्रैक)
उनका मानना है कि दिवाली में जलने वाले पटाखों स्थानीय के धुएँ से वातावरण इतना प्रदूषित हो गया है जिसकी वजह से पूरे लखनऊ में सफ़ेद रंग की चादर दिख रही है।
आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि अभी इस स्मॉग से लखनऊ को आने वाले दो से तीन हफ़्तों तक निज़ात नहीं मिलने वाली है।
आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक ने आगे बताया कि हालात इससे भी बुरे होने वाले हैं। इसके लिए खड़ा प्रदूषित इलाक़ों में पानी का छिड़काव प्रयास जाना चाहिये। धीरे-धीरे इसका प्रभाव काम होता जाएगा।