×

Lucknow: लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंची लखनऊ की मेयर, जनिये उनके 3 दिन के कार्यक्रम

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंच चुके हैं। राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने की। यहां उनका पूरा कार्यक्रम जान सकते हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 12 Nov 2021 1:53 PM IST (Updated on: 12 Nov 2021 1:53 PM IST)
Lucknow: लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंची लखनऊ की मेयर, जनिये उनके 3 दिन के कार्यक्रम
X

लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह। 

Lucknow: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) लखनऊ आ चुके हैं। राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) पर उनकी अगवानी लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया (Lucknow Mayor Sanyukta Bhatia) ने की।

लखनऊ में रक्षा मंत्री के कार्यक्रम

लखनऊ एयरपोर्ट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) पांच कालिदास मार्ग पहुंचे हैं। वहां वे उत्तर प्रदेश डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (Uttar Pradesh Defense Industrial Corridor) की परामर्श बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।इसके बाद वे बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी (Babu Banarasi Das University) जाएंगे। वहाँ वे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. अखिलेश दास की प्रतिमा (Statue of former Union Minister Dr. Akhilesh Das) का अनावरण करेंगे।इसके बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) शाम के समय सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर सी जाएंगे, जहां वे 5.30 बजे द सेंट्रम का उद्धघाटन करने के बाद दिलकुशा आवास जांयेंगे।

शनिवार को रक्षा मंत्री (Defense Minister Rajnath Singh) सुबह 11.30 बजे कानपुर रोड स्थित पीटीसी इंडस्ट्रीज परिसर में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।शाम 4 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) सीएमएस गोमती नगर विस्तार शाखा के ऑडिटोरियम में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम (Mamta Charitable Trust Program) में शामिल रहेंगे। शाम के समय सेंट जोसेफ स्कूल की नई शाखा का उद्धघाटन करेंगे।

रविवार को देश के रक्षा मंत्री (Defense Minister Rajnath Singh) पूर्व सैनिक सेवा परिषद की रजत जयंती में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री (Defense Minister Rajnath Singh) सुबह 11.30 बजे हिस्सा लेंगे। दोपहर को कृष्णानगर स्थित उत्तम लॉन में आयोजित ब्राह्मण परिवार के 16 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम (16th foundation day program of brahmin family) में रक्षा मंत्री (Defense Minister Rajnath Singh) शिरकत करेंगे। इसके बाद शाम को वे लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story