TRENDING TAGS :
UP Election 2022: तीसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार शाम से चुनाव प्रचार बंद होगा, 59 सीटों पर होगा मतदान
Lucknow News: यूपी विधानसभा के तीसरे चरण के लिए आगामी 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार से प्रचार बंद हो जायेगा। इस चरण में 59 सीटों पर चुनाव होना है। अब तक दो चरणों में 113 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो चुका है।
Lucknow News: यूपी विधानसभा (UP Assembly Election 2022) के तीसरे चरण के लिए आगामी 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार से प्रचार बंद हो जायेगा। इस चरण में 59 सीटों पर चुनाव होना है। अब तक दो चरणों में 113 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो चुका है। तीसरे चरण में प्रदेश के 16 जनपदों की 59 विधान सभा सीटों के लिए प्रातः सात बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया जायेगा है।
इन 16 जिलों में होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे चरण के 16 जिलों में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा में मतदान होगा। तृतीय चरण के निर्वाचन हेतु 18 फरवरी को सायं लखनऊ 6 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जायेगी और यह रोक तृृतीय चरण का मतदान समाप्त होने तक अर्थात 48 घण्टे तक प्रभावी रहेगी।
इन 59 विधानसभा सीटों के लिए होना मतदान
निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार 20 फरवरी को तीसरे चरण की जिन 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। उसमें 78- हाथरस (अ.जा.), 79- सादाबाद़, 80- सिकन्दरा राऊ, 95- टूण्डला (अ.जा.), 96- जसराना, 97- फिरोजाबाद, 98- शिकोहाबाद, 99- सिरसागंज, 100- कासगंज, 101- अमॉपुर, 102- पटियाली, 103- अलीगंज, 104- एटा, 105- मारहरा, 106- जलेसर (अ.जा.), 107- मैनपुरी, 108- भोगांव, 109- किशनी (अ.जा.), 110- करहल, 192- कायमगंज (अ.जा.), 193- अमृतपुर, 194- फर्रूखाबाद, 195- भोजपुर, 196- छिबरामऊ, 197- तिर्वा, 198- कन्नौज (अ.जा.), 199- जसवन्तनगर, 200- इटावा, 201- भरथना (अ.जा.), 202- बिधूना, 203- दिबियापुर, 204- औरैया (अ.जा.), 205- रसूलाबाद (अ.जा.), 206- अकबरपुर-रनिया, 207- सिकन्दरा, 208- भोगनीपुर, 209- बिल्हौर (अ.जा.), 210- बिठूर, 211- कल्याणपुर, 212- गोविन्दनगर, 213- सीसामऊ, 214- आर्यनगर, 215- किदवई नगर, 216- कानपुर कैण्टोनमेंट, 217- महराजपुर, 218- घाटमपुर (अ.जा.), 219- माधौगढ़, 220- कालपी, 221- उरई (अ.जा.), 222- बबीना, 223- झांसी नगर, 224- मऊरानीपुर (अ.जा.), 225- गरौठा, 226- ललितपुर, 227- महरौनी (अ.जा.), 228- हमीरपुर, 229- राठ (अ.जा.), 230- महोबा एवं 231- चरखारी विधान सभा सीटें हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla) ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।