×

UP Election 2022: रैली कर बुंदेलखंड और अवध को साधेंगे मोदी, 16 को सीतापुर और 17 फरवरी को फतेहपुर में करेंगे संबोधित

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सीतापुर और गुरुवार को फतेहपुर में रैली को संबोधित करेंगे।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Deepak Kumar
Published on: 15 Feb 2022 5:06 PM IST
UP Election 2022
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को सीतापुर (Sitapur) और गुरुवार को फतेहपुर (Fatehpur) में रैली (PM Narendra Modi Rally) को संबोधित करेंगे। 16 फरवरी की रैली में प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi Rally) सीतापुर जिले की सभी 9 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे।

वहीं, 17 फरवरी को होने वाली रैली में फतेहपुर और बांदा, रायबरेली जिलों की 11 विधानसभाओं की संयुक्त रैली (PM Narendra Modi Rally) होगी। इसके साथ ही पीएम झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा और रायबरेली जिलों की 9 विधानसभाओं की वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे। वर्चुअल रैली में विधानसभा में किसी एक कार्यक्रम में प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

रैली में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों के बैठाया जाएगा

रैली की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी अनूप गुप्ता (state general secretary anoop gupta) ने बताया कि बुधवार को सीतापुर के मिलिट्री ग्राउंड (Military Ground of Sitapur) में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi Rally) में महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेउता, महमूदाबाद, सिधौली और मिश्रिख विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन मोदी को सुनने के लिए आएंगे।

वहीं, 17 फरवरी को फतेहपुर में एफसीआई, ढकौली के ग्राउंड में होने वाली रैली में फतेहपुर जिले की जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसेनगंज और खागा तथा बंदा जिले की तिंदवारी, बबेरू, नरैनी और बांदा सदर, रायबरेली की सरेनी विधानसभा के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन मोदी (PM Narendra Modi Rally) को सुनने के लिए आएंगे। रैली का आयोजन मोदी ग्राउण्ड, एफ.सी.आई. ढकौली, फतेहपुर में किया जा रहा है। जहां कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

विधानसभाओं के 52 सांगठनिक मंडलों पर वर्चुअल रैली के माध्यम से पीएम करेंगे संबोधित

फतेहपुर रैली (Fatehpur Rally) के माध्यम से प्रधानमंत्री झांसी की सदर और मऊरानीपुर, ललितपुर की ललितपुर और महरौनी, हमीरपुर की राठ और हमीरपुर , महोबा की महोबा और चरखारी तथा रायबरेली की सालोन विधानसभाओं के 52 सांगठनिक मंडलों पर वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे। यहां बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर लोगों को पीएम का संबोधन सुनाने की व्यवस्था की है। जहां विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

इसके साथ ही पीएम की वर्चुअल रैली का प्रसारण सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा। पीएम के सभी कार्यक्रमों का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा। भाजपा ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया है। स्थानीय स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से मोदी जी को सुनने के लिए लोग आएंगे।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story