TRENDING TAGS :
UP Election 2022: मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा, आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 726 एफआईआर दर्ज
Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य चुनाव के लिए में विभिन्न जिलों में निर्धारित मतदान दिवसों पर कारखानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा और अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जाएगा।
यूपी चुनाव 2022।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए में विभिन्न जिलों में निर्धारित मतदान दिवसों पर कारखानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा और अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा (Additional Chief Secretary Labor Suresh Chandra) ने इस संबंध में आदेश जारी किया।
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के लिए 10 फरवरी (बृहस्पतिवार) को आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली में होंगे।
- द्वितीय चरण का चुनाव 14 फरवरी को अमरोहा, बदायूॅ, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, सम्भल, शाहजहांपुर में होगा।
- तृतीय चरण का चुनाव 20 फरवरी को जनपद औरेया, एटा, इटावा, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी में होगा।
- चतुर्थ चरण का चुनाव 23 फरवरी को जनपद बांदा, फतेहपुर, हरदोई, खीरी, लखनऊ, पीलीभीत, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव में होगा।
- पंचम चरण का चुनाव 27 फरवरी को जनपद अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, चित्रकूट, गोण्डा, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, रायबरेली (181-सलोन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र) में होगा।
- छठे चरण का चुनाव 3 मार्च को अम्बेडकरनगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर में होगा।
- सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को जनपद आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी में है।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 726 एफआईआर दर्ज
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (chief election officer) ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग (Police Department) द्वारा अब तक 8,28,240 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 1536 लाइसेंस निरस्त किये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 30,59,838 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 726 एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 42 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 7927 शस्त्र, 8321 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 266 बम बरामद किए गए।
अब तक 42.58 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (chief election officer) ने बताया कि पुलिस विभाग (Police Department ) एवं आयकर विभाग (Income Tax Department) की कार्रवाई में अब तक 42.58 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है, जिसमें से लगभग 11.76 करोड़ रुपये का कैश आज बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त आबकारी (Income Tax Department) एवं पुलिस विभाग (Police Department ) द्वारा अब तक 27.87 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 9,84,821 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 30.96 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 9462 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 2.04 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 1461 किग्रा ड्रग्स आज जब्त किया गया।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।