×

Lucknow News: अहेरिया समाज के लोगों ने घेरा विधान भवन, पुलिस ने लिया हिरासत में

Lucknow News: अहेरिया समाज के लोगों ने अहेरिया जाति को सूचीबद्ध कराने की मांग को लेकर विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Shreya
Published on: 29 Sept 2021 1:23 PM IST
Lucknow News: अहेरिया समाज के लोगों ने घेरा विधानसभा, पुलिस ने लिया हिरासत में
X

प्रदर्शन करते लोग (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक) 

Lucknow News: अहेरिया समाज के लोगों ने अहेरिया जाति को सूचीबद्ध कराने की मांग को लेकर विधानभवन के सामने प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुँचे समर्थकों ने उत्तर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाज़ी की।

आपको बता दें राजधानी लखनऊ में उस समय हड़कम्प मच गया जब सैकड़ों की संख्या में कुछ लोग हाथों में बैनर पोस्टर लेकर विधान सभा भवन की तरफ़ बढ़ने लगे। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने उन्हें काफ़ी समझाने की कोशिश की लेकिन समर्थक लगातार नारेबाज़ी करते रहे।

लगातार समझाने के बाद भी ना मानने पर पुलिस ने ज़बरदस्ती उनके प्रदर्शन को ख़त्म करने की कोशिश की, जिस पर समर्थक उग्र हो गए और पुलिस से उनकी झड़प हो गयी। पुलिस ने ज़बरदस्ती उन्हें हिरासत में लेकर ईकोगार्डेन भेज दिया। यहां देखें तस्वीरें-

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story