×

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में 3 दर्जन अग्निशमन केन्द्रों के प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण जल्द

अग्निशमन कर्मियों के लिए लगभग तीन दर्जन प्रशासनिक भवन बनकर तैयार हो गये है, जिनका जल्द ही लोकार्पण कराया जाएगा।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 3 Sept 2021 10:50 PM IST
Fire Fighting Centre
X

अग्निशमन केंद्र की फाइल तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

Lucknow News: योगी सरकार ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा करने वाले अग्निशमन कर्मियों के लिए लगभग तीन दर्जन प्रशासनिक भवन बनकर तैयार हो गये है, जिनका जल्द ही लोकार्पण कराया जाएगा। योगी सरकार ने कुछ महीनों पहले ही 97 अग्निशमन केन्द्रों में आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निर्माण कराने का फैसला लिया था।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के दौरान कहा कि निर्माण कार्याें में गुणवत्ता हर हाल में सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि इसके लिये शासन निर्माण कार्यों का थर्ड पार्टी आडिट कराये जाने पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है। अवस्थी ने बताया कि अग्निशमन एवं कारागार विभाग में जनशक्ति की कमी को दूर करने की दिशा में भी शासन द्वारा गंभीरता से प्रयास किये गये हैं, जिसके तहत अभी हाल ही में हुई पुलिस भर्ती के अन्तर्गत अग्निशमन विभाग के लिये फायर मैन तथा कारागार विभाग के लिये जेल वार्डर की भर्ती की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि अग्निशमन विभाग के लिये जरूरी पद व उपकरणों आदि के लिये भी मंजूरी शासन द्वारा प्रदान की गई है, ताकि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

अपर मुख्य सचिव, गृह ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी नव निर्माणाधीन अग्निशमन केन्द्रों में बन रहे आवासीय व अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य में हुई प्रगति एवं उससे जुड़ी व्यावहारिक कठिनाइयों व समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा निर्माण कार्यों की गतिशीलता बढ़ाने तथा उसके हेतु उन्हें जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि शासन स्तर पर भी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों एवं विभिन्न निर्माण एजेंसियों के साथ संयुक्त बैठक प्रत्येक सप्ताह आयोजित कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के प्रयास किये जाये।

अग्निकाण्ड से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और इसके लिये बड़े पैमाने पर अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार सुदूरस्थ क्षेत्रों तक किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप अग्निकाण्ड से होने वाली दुर्घटनाओें एवं उससे जन-धन की क्षति को न्यूनतम किया जा सकेगा, जिसकी प्रगति समीक्षा आज अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन सेवा, आनन्द कुमार द्वारा 112 मुख्यालय पर वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की गयी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की विभिन्न तहसीलों के अन्तर्गत चिन्हित 97 स्थानों पर नये अग्निशमन केन्द्रों तथा वहां पर कार्यरत कर्मियों के लिये आवासीय भवनों के निर्माण का कार्य बृहद स्तर पर किया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव, गृह बीडी पाल्सन व तरूण गाबा, विशेष सचिव,गृह, वीके सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आवास निगम, हरी राम शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक, भवन कल्याण, नवनीत सिकेरा के अलावा विभिन्न निर्माण एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया।



Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story