×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow: ऑक्सीजन भंडारण में KGMU बना पूरे देश में नंबर-1, क्वीन मैरी अस्पताल में हुआ 7वें लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

Lucknow: वर्तमान में केजीएमयू में 07 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट संचालित हैं।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Vidushi Mishra
Published on: 16 Feb 2022 6:39 PM IST
Lucknow: ऑक्सीजन भंडारण में KGMU बना पूरे देश में नंबर-1, क्वीन मैरी अस्पताल में हुआ 7वें लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
X

Lucknow: "आज से चिकित्सा विश्वविद्यालय में 1 लाख 30 हजार लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भंडारण क्षमता मौजूद है। जो कि पूरे देश में किसी भी चिकित्सा विश्वविद्यालय में सर्वाधिक है। वर्तमान में केजीएमयू में 07 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट संचालित हैं।" यह बातें किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय (KGMU) के ऑक्सीजन सप्लाई के डीएमएस डॉ. तन्मय तिवारी (Dr. Tanmay Tiwari) ने बताई।

क्वीन मैरी अस्पताल में हुआ उद्घाटन


दरअसल, बुधवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग (क्वीन मैरी हास्पिटल) परिसर में 'लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लांट' (Liquid Medical Oxygen Plant) का उद्घाटन होना था। जिस मौके पर मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) बिपिन पुरी ने ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। बता दें कि, इस ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन से केजीएमयू में कुल सात ऑक्सीजन प्लांट हो गए हैं।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान बढ़ी मांग

देश में जब 2021 में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई। तो उसने तेज़ी से अपने पैर पसारना शुरू किया। लोगों को इस दौरान ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ने लगी। जिसके बाद, कई दूसरे देशों से मदद ली गई और तत्कालीन परिस्थितियों को संभाला गया। पर जब स्थिति संभली, तब देश के नेताओं ने अपने सांसद या विधायक कोष से और प्रदेश सरकार ने भी 550 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी दी थी। जिसमें से लगभग सभी ऑक्सीजन प्लांट का काम ख़त्म होने को है। वहीं, 450 से अधिक तो क्रियाशील भी हो गए हैं।

इस शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो विनीत शर्मा,स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो उमा सिंह, कुल सचिव आशुतोष द्विवेदी, सीएमएस डॉ. एस.एन. शंखवार, एमएस डॉ. डी. हिमांशु, लिंडे के साउथ एशिया हेड गैसेस मोलय बनर्जी और लिंडे के ही बल्क एंड पैकेज्ड गैसेस के हेड आरसी कौशिक उपस्थित रहे |



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story